महुआ. अनुमंडल मुख्यालय बाजार के फुदेनी चौक पर एसयूसीआइ कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की गयी. बैठक में आगामी 9 जुलाई को संयुक्त किसान मोर्चा के देशव्यापी आम हड़ताल पर चर्चा की गयी. बैठक की अध्यक्षता जिला सचिव ललित कुमार घोष ने किया. जानकारी के अनुसार बुधवार को आयोजित की गयी बैठक सभा को संबोधित करते वक्ताओं ने कहा कि सरकार पूंजीवादी व्यवस्था को बढ़ावा दे रही है. जिसके कारण पूरे देश की स्थिति चरमरा गयी है. जिससे किसानों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. जिसको लेकर आगामी 9 जुलाई को देशव्यापी आम हड़ताल है. वहीं वक्ताओं ने कहा कि आसमान छूती महंगाई एमएसपी को लागू न करने, विनाशकारी राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020, महिलाओं पर बढ़ते अत्याचार और अपराध के खिलाफ आंदोलन है. आम लोगों से भी आंदोलन को सफल बनाने की अपील की है. इस मौके पर रवींद्र प्रसाद, अनिल राय, चंद्रभूषण राय, रामबाबू राय, रामपुकार राय,अवधेश कुमार के साथ अन्य लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है