26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

hajipur news. भाजपा के सक्रिय सदस्य सम्मेलन में संगठन को मजबूत करने का आह्वान

जंदाहा बाजार स्थित ज्ञान ज्योति गुरुकुलम परिसर में रविवार को महनार विधानसभा स्तरीय भाजपा सक्रिय सदस्य सम्मेलन का आयोजन किया गया

जंदाहा.

जंदाहा बाजार स्थित ज्ञान ज्योति गुरुकुलम परिसर में रविवार को महनार विधानसभा स्तरीय भाजपा सक्रिय सदस्य सम्मेलन का आयोजन किया गया. सम्मेलन में बिहार सरकार के पूर्व मंत्री एवं मोतिहारी से भाजपा विधायक प्रमोद कुमार गुप्ता मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में भाजपा जिलाध्यक्ष अजय कुशवाहा मौजूद थे. मुख्य अतिथि ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं की पार्टी है और कार्यकर्ता ही पार्टी की असली ताकत हैं. पूर्व मंत्री ने कहा कि भाजपा का उद्देश्य समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक विकास पहुंचाना है. पहले की सरकारों में केंद्र से 1 रुपये भेजे जाने पर केवल 25 पैसे ही जनता तक पहुंचते थे, लेकिन अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पूरा 1 रुपये सीधे लाभुक के खाते में पहुंच रहा है. उन्होंने बताया कि महनार विधानसभा क्षेत्र में 300 मतदान केंद्र हैं, जबकि भाजपा के 400 सक्रिय सदस्य हैं. उन्होंने सभी सक्रिय सदस्यों से आह्वान किया कि वे चुनाव तक प्रतिदिन दो घंटे संगठन को समर्पित करें. जिलाध्यक्ष अजय कुशवाहा ने अपने संबोधन में कहा कि देश में भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कोई विकल्प नहीं है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार किसानों सहित सभी वर्गों के हित में काम कर रही है और अनेक कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं. कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा जंदाहा नगर अध्यक्ष अमन गुप्ता ने की तथा संचालन जंदाहा पूर्वी मंडल अध्यक्ष मनोज कुमार झा ने किया.

इस मौके पर जिला महामंत्री प्रिया रंजन दास, जिला महामंत्री रविंद्र कुमार, जैविक प्रकोष्ठ संयोजक दिलीप कुमार सिंह, महिला प्रकोष्ठ की जिला उपाध्यक्ष कल्याणी देवी, पूर्व जिला महामंत्री डॉ. ज्योति कुमार, महनार नगर अध्यक्ष विक्रम जायसवाल, महनार ग्रामीण अध्यक्ष बिट्टू कुमार, जंदाहा पश्चिम मंडल अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार सिंह, भाजपा नेता बृजभूषण चौधरी, विजय कुमार राय, मंडल महामंत्री प्रेम रंजन चौधरी, आनंद जायसवाल, आनंद कुमार सिंह, पूर्व मुखिया संजीव गुप्ता, डॉ. प्रेम गुप्ता, जय सिंह राठौड़, विनोद ठाकुर, अनिल निराला, धर्मेंद्र कुमार चौधरी, मंडल उपाध्यक्ष शिव शंकर चौधरी और दिग्विजय वर्मा आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel