महुआ. महुआ प्रखंड की विभिन्न पंचायतों में हो रहे उप चुनाव को लेकर प्रचार-प्रसार तेज हो गया है. समसपुरा में पंचायत समिति सदस्य, हसनपुर ओस्ती में सरपंच, गौसपुर चकमजाहिद में मुखिया, शेरपुर मानिकपुर, रूसुलपुर मोबारक व रामपुर चंद्रभान उर्फ डगरु में पंच और वार्ड सदस्य पदों पर चुनाव होना है, जिसको लेकर नौ जुलाई की सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक मतदान कराया जायेगा. चुनाव को लेकर प्रत्याशियों ने प्रचार तेज कर दिया है. वहीं, लोगों ने हार जीत का गणित मिलाना भी शुरू कर दिया है. मैदान में उतरे सभी प्रत्याशी अपनी-अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए मतदाताओं से आशीर्वाद मांग रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है