महुआ. महुआ प्रखंड के बाल विकास परियोजना कार्यालय का गुरुवार को बीस सूत्री सदस्यों ने औचक निरीक्षण किया. इस दौरान पदाधिकारी गायब मिले. जिस पर सदस्यों ने नाराजगी जाहिर की है. जानकारी के अनुसार बीस सूत्री अध्यक्ष विनोद कुमार सुमन, प्रो. वेदप्रकाश पटेल, रमैया सिंह, दीपुदत्त कुमार के साथ अन्य सदस्यों ने बाल विकास परियोजना कार्यालय का औचक निरीक्षण किया. जहां का व्यवस्था देख कर दंग रह गए. वही पदाधिकारी भी अनुपस्थित थे. जिस पर नाराजगी जाहिर की तथा इसकी शिकायत बीडीओ संजीत कुमार से की गई. सूचना मिलते ही बीडीओ भी मौके पर पहुंच गए. उधर इस संबंध में पूछे जाने पर बाल विकास परियोजना पदाधिकारी मीनाक्षी कुमारी ने बताया कि सुबह दस बजे कार्यालय पहुंचने के बाद फील्ड में केंद्रों का निरीक्षण करने निकल गए थे. सदस्यों द्वारा लगाएं गए आरोप बेबुनियाद और निराधार है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है