हाजीपुर. लालगंज थाना क्षेत्र के घटारो गांव में शनिवार की दोपहर एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आयी. जब एक तीन साल का मासूम बच्चा का घर में खेलने के दौरान चौकी से गिरने से मौत हो गयी. मृतक हर्मन कुमार छपरा जिला के डोरीगंज निवासी अनिल पासवान का पुत्र था. इधर मृतक के घर पर मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. मृतक के परिजनों ने बताया कि हर्मन लालगंज थाना क्षेत्र के घटारों गांव स्थित अपने नानी के घर आया हुआ था. शनिवार की दोपहर वह घर में ही खेल रहा था. उसी दौरान चौकी से गिर कर गंभीर रूप से जख्मी हो गया. आनन-फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. जहां सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में ड्यूटी में तैनात डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. बालक की मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. सभी का रो-रोकर बुरा हाल है. मृतक के पिता और घर के अन्य लोग सदर अस्पताल पहुंचे. सदर अस्पताल में अपने बच्चे का शव देख मृतक की मां के चीत्कार मारकर रोने की आवाज सुन आसपास जुट अन्य लोगों की आंखें नम हो गयी. बाद में मौके पर जुट मृतक के परिजन मृतक मां और पिता को समझा-बुझाकर शांत किया. जिसके बाद परिजन शव को लेकर चले गये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है