राघोपुर. रुस्तमपुर थाना क्षेत्र के जफराबादडीह दियारा गंगा नदी में सावन महीने की पहली सोमवारी को नहाने के दौरान भाई बहन डूब गए. इस दौरान मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने लड़की को बचा लिया जबकि उसके भाई की डूबने से मौत हो गई. घटना सोमवार की शाम की है. मृतक की पहचान स्थानीय हरे कृष्णा राय के 12 वर्षीय पुत्र सुधीर कुमार के रूप में हुई है.घटना के संबंध में बताया गया है कि सुधीर कुमार की बहन सोमवारी व्रत की हुई थी. वह अपने भाई सुधीर के साथ गंगा नदी में स्नान करने के लिए गई थी. गंगा नदी में नहाने के दौरान सुधीर गहरे पानी में डूबने लगा, भाई को डूबते देख बहन बचाने के लिए गई. इसी क्रम में वह डूब गई. मौके पर मौजूद लोगों ने लड़की को बचा लिया. जबकि उसका भाई डूब गया. किशोर को डूबते देख लोगों ने शोर मचाया, आसपास के लोग जुट गए. घटना की सूचना पर जुटे स्थानीय लोगों ने घंटे करी मशक्कत के बाद गंगा नदी से किशोर को बाहर निकाला. तब तक किशोर की मौत हो चुकी थी.
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
घटना की जानकारी रुस्तमपुर थाना की पुलिस को दी गई. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. घटना के संबंध में मृतक के परिवार वालों ने बताया कि सुधीर अपने बहन के साथ गंगा नदी में स्नान करने के दौरान डूब गया. वह तीन भाई बहनों में दूसरे नंबर पर था. पिता किसान हैं. घटना की जानकारी मिलते ही गांव में कोहराम मच गया. परिजनों का रोते-रोते बुरा हाल है. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर आसपास के लोग जुट गए. सदर अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम के बाद परिजन शव लेकर गांव चले गए. इस संबंध में रुस्तमपुर थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष अमरजीत कुमार ने बताया कि जफराबाद डीह गांव में गंगा नदी में नहाने के दौरान एक बच्चे की डूबने की सूचना मिली. स्थानीय लोगों के द्वारा शव को बाहर निकाला गया. मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है