हाजीपुर. नगर थाना क्षेत्र के अंदरकिला नखास चौक के पास छत के करीब से गुजर रहे हाई वोल्टेज तार के संपर्क में आने से एक बच्चा बुरी तरह झुलस कर घायल हो गया. घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गयी. परिजनों ने आनन-फानन में बच्चा को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. घायल बच्चा नखास चौक निवासी मुनचुन कुमार का आठ वर्षीय पुत्र मानव कुमार बताया गया है.
जानकारी के अनुसार मंगलवार की शाम नगर थाना क्षेत्र के नखास चौक निवासी मुनचुन कुमार का पुत्र मानव कुमार खेलते हुए छत पर चला गया. इसी दौरान वह छत के काफी करीब से गुजर रहे 33 केवी हाई वोल्टेज बिजली के तार के संपर्क में आ गया. जिससे वह बुरी तरह झुलस कर घायल हो गया. बताया गया कि बच्चे के चिल्लाने की आवाज सुनकर परिजन छत पर गए. जहां बच्चा को तड़पते देख आनन-फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया. परिजनों ने बताया कि छत के पास से ही हाई वोल्टेज तार गुजरती है. उसे हटाने के लिए कई बार बिजली विभाग को लिखित आवेदन दिया गया है. आवेदन देने के बाद भी विभाग के अधिकारी इस पर ध्यान नहीं देते है. बताया गया कि इससे पूर्व भी कई बार इस तरह की घटना हो चुकी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है