22.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

hajipur news. बाइक की टक्कर से घायल बच्चे की इलाज के दौरान मौत

राजापाकर थाना क्षेत्र के दयालपुर चौक के समीप मंगलवार की शाम बाइक की ठोकर से एक बालक गंभीर रूप से जख्मी हो गया था, मृतक कृष्णा कुमार राजापाकर थाना क्षेत्र के दयालपुर गांव निवासी धनोज पासवान का पुत्र था

हाजीपुर. राजापाकर थाना क्षेत्र के दयालपुर चौक के समीप मंगलवार की शाम बाइक की ठोकर से एक बालक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. घटना के बाद आसपास के लोग जुट गए. लोगों की मदद से भाग रहे बाइक सवार को पकड़ लिया और घायल के परिजन को सूचना दी. घायल बालक को परिजन हाजीपुर स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया. जहां बुधवार की सुबह इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. मृतक कृष्णा कुमार राजापाकर थाना क्षेत्र के दयालपुर गांव निवासी धनोज पासवान का पुत्र था. इधर मृतक के घर पर मौत की सूचना मिलते की घर पर कोहराम मच गया. इस संबंध में मृतक के पिता धनोज पासवान ने बताया कि कृष्णा पांचवी कक्षा में पढ़ता था. मंगलवार की शाम वह दयालपुर चौक से कापी खरीदने गया था. कापी खरीद कर घर लौटने के दौरान एक तेज रफ्तार बाइक की ठोकर से वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया. घटना के बाद आसपास के लोग जुट गए. लोगों ने भाग रहे बाइक सवार को पकड़ लिया और घटना की सूचना घायल बालक के परिजनों को दी. सूचना मिलते ही घायल के परिजन उसे आनन-फानन में हाजीपुर स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया. जहां बुधवार की सुबह इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. जिसके बाद परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज गया. सदर अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम के बाद शव को मृतक के परिजनों को सौंप दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel