24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Hajipur News : राघोपुर के बाढ़ग्रस्त इलाकों में जिला प्रशासन ने शुरु किया सामुदायिक किचेन

राघोपुर दियारा के बाढ़ग्रस्त इलाके चकसिंगार में मंगलवार को प्रभावित लोगों के लिए सामुदायिक किचेन शुरु कर दिया गया. डीएम वर्षा सिंह के निर्देशानुसार हाजीपुर एसडीओ रामबाबू बैठा की देखरेख में सामुदायिक रसोई की शुरुआत कर दी गई.

हाजीपुर. राघोपुर दियारा के बाढ़ग्रस्त इलाके चकसिंगार में मंगलवार को प्रभावित लोगों के लिए सामुदायिक किचेन शुरु कर दिया गया. डीएम वर्षा सिंह के निर्देशानुसार हाजीपुर एसडीओ रामबाबू बैठा की देखरेख में सामुदायिक रसोई की शुरुआत कर दी गई. यहां बाढ ग्रस्त क्षेत्र के लोगों के लिए पौष्टिक आहार की व्यवस्था की गई है. इसके साथ ही पशुओं के लिए चारा आदि का भी वितरण भी किया जा रहा है. ज्ञात हो की गंगा के जलस्तर में लगातार हो रही वृद्धि को लेकर डीएम द्वारा राघोपुर दियारा क्षेत्र का निरीक्षण किया गया था. निरीक्षण के क्रम में दियारा क्षेत्र के चकसिंगार ,वीरपुर, करारी, बरारी आदि बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों में जाकर ग्रामीणों व महिलाओ के द्वारा उनकी समस्याओ को सुना व संबंधित पदाधिकारियों को शीघ्र ही चिकित्सा दल, दवाइयां, पशुओं के चारा, आवागमन के लिए बडी व छोटी नाव, सामुदायिक रसोई, स्वच्छ पेय जल व अन्य आवश्यक चीजों की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के लिए पदाधिकारियों को निर्देश दिया था. सामुदायिक रसोई व अन्य सुविधाओं की प्रतिपूर्ति के दौरान अनुमंडल पदाधिकारी हाजीपुर, राघोपुर बीडीओ आनंद प्रकाश, अंचल अधिकारी राघोपुर, चकसिंगार के मुखिया व अन्य ग्रामीण उपस्थित थे.

शिविर में 117 पशुओं का हुआ इलाज

राघोपुर. प्रखंड के चक सिंगार गांव में बाढ़ प्रभावित पशुपालकों के बीच पशु शिविर का आयोजन किया गया. उक्त खुशी शिविर का आयोजन पशु चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर आशीष रंजन के नेतृत्व में किया गया. डीएम वर्षा सिंह के आदेश पर लगाए गए इस शिविर में डॉक्टर के द्वारा पशुओं की जांच कर निशुल्क दवा एवं सलाह दी गई. डॉ आशीष रंजन ने बताया कि चक सिंगार गांव में पशु शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में 117 पशुओं का इलाज किया गया. इलाज के बाद निशुल्क दवा एवं सलाह दी गई. इन्होंने कहा कि 42 पशुपालकों के बीच क्रीमी नाशक दवा, भूख बढ़ाने की दवा, दस्त रोधी दवा, अथैल की दवा सहित कई प्रकार की दवा का वितरण किया गया. डॉक्टर ने पशुपालकों को बाढ़ के दौरान सही से खान-पान देने की सलाह दी. शिविर में डॉ धर्मवीर सिंह, डॉ अमित राज, धर्मेंद्र कुमार, रामदयाल देव, निजी टीका कर्मी प्रमोद कुमार समेत पशुपालन विभाग के कई कर्मी मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel