हाजीपुर. शिक्षा विभाग सरकारी विद्यालयों में बदलते एवं प्रगतिशील बिहार की तस्वीर विषय पर कई प्रकार की प्रतियोगिता आयोजित कर रहा है. कार्यक्रम से संबंधित प्रतियोगिता में निबंध लेखन, परिचर्चा, पेंटिंग तथा पोस्टर बनाना आदि शामिल है. पंचायत स्तर की प्रतियोगिता बुधवार से जिले के विद्यालयों में शुरू हो रही है. जिला शिक्षा पदाधिकारी रवींद्र कुमार साह ने कार्यक्रम का आयोजन पंचायत, प्रखंड एवं जिला स्तर पर कराए जाने को लेकर सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों सहित रिसोर्स सेंटर के संचालक एवं समन्वयकों को निर्देश जारी किया है. डीईओ ने बताया कि बदलते एवं प्रगतिशील बिहार की तस्वीर कार्यक्रम के तहत विद्यालय स्तरीय प्रतियोगिता संपन्न हो चुकी है. इन्होंने कहा कि पंचायत स्तर पर कार्यक्रम का आयोजन संकुल विद्यालय की ओर से किया जायेगा. जिसमें पंचायत तथा संकुल के सभी विद्यालयों के कक्षा 6 से 8 एवं 9 से 12 के विभिन्न विधाओं के चयनित बच्चे भाग लेगें. वहीं प्रत्येक विधा के विजेता बच्चे प्रखंड स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे. प्रखंड स्तर पर आयोजन प्रखंड मुख्यालय में अवस्थित संकुल विद्यालय में कराया जायेगा. दोनों श्रेणी एवं प्रत्येक विधा में अलग-अलग विजेता घोषित किए जायेगें. बताया कि प्रतियोगिता में तीन निर्णायक होंगे. ये निर्णायक संस्थान में कार्यरत शिक्षक-शिक्षिका अथवा बाहर के कला में मर्मज्ञ भी हो सकते है. परिचर्चा में प्रत्येक प्रतिभागी को अधिकतम 5 मिनट का समय दिया जायेगा. जबकि निबंध लेखन एवं पेंटिंग-पोस्टर प्रतियोगिता के लिए अधिकतम एक घंटे का समय दिया जायेगा. इस दौरान प्रत्येक श्रेणी एवं विधा के लिए प्रथम तीन स्थान प्राप्त करने वाले विजेता छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया जायेगा. पुरस्कार की व्यवस्था संकुल विद्यालय की ओर से छात्र कोष से की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है