23.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

hajipur news. सिक्स लेन न्यू गंगा ब्रिज परियोजना को समय से करें पूरा : डीएम

पटना के कच्ची दरगाह से चकसिकंदर, बिदुपुर के बीच गंगा नदी पर निर्माणाधीन छह लेन पुल का सोमवार को डीएम ने निरीक्षण किया

हाजीपुर. पटना के कच्ची दरगाह से चकसिकंदर, बिदुपुर के बीच गंगा नदी पर निर्माणाधीन छह लेन पुल का सोमवार के दिन डीएम ने निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में डीएम वर्षा सिंह ने निर्माण एजेंसी और संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी शेष कार्यों को निर्धारित समय-सीमा के भीतर पूर्ण किया जाए. डीएम सोमवार की सुबह बिदुपुर पहुंचीं और वहां से बोट के माध्यम से गंगा नदी पार कर राघोपुर पहुंचीं. इस दौरान इन्होंने सिक्स लेन न्यू गंगा ब्रिज परियोजना के विभिन्न स्थानों का भौतिक निरीक्षण किया. यह परियोजना एनएच-30 (पटना) और एनएच-103 (वैशाली) को जोड़ने वाली 9.76 किमी लंबी ग्रीनफील्ड सिक्स लेन पुल परियोजना है. निरीक्षण के दौरान डीएम ने बिहार राज्य पथ निर्माण निगम लिमिटेड के अभियंताओं और पदाधिकारियों को जरूरत के अनुसार श्रमिकों की संख्या बढ़ाने और कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया. इन्होंने कहा कि यह परियोजना महात्मा गांधी सेतु पर यातायात के दबाव को कम करेगी तथा उत्तर और दक्षिण बिहार के बीच सुगम आवागमन सुनिश्चित करेगी. यह ब्रिज राघोपुर क्षेत्र को पूरे वर्ष सड़क सम्पर्कता प्रदान करेगा, जिससे स्थानीय निवासियों को शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि और रोजगार के बेहतर अवसर प्राप्त होंगे. डीएम के निरीक्षण के दौरान निर्माण एजेंसी ने बताया कि अब तक 85 प्रतिशत भौतिक प्रगति हो चुकी है और इसे जल्द ही पूर्ण कर लिया जाएगा. निरीक्षण के दौरान डीडीसी कुंदन कुमार, एसडीसी अमन आनंद, निर्माण एजेंसी के अभियंता तथा अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel