महनार. महनार के राम प्रसाद सिंह महाविद्यालय चकेयाज के प्रधान सहायक के आकस्मिक निधन पर कॉलेज में सोमवार को शोकसभा का आयोजन किया गया. शोकसभा की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ अमित कुमार ने की. उन्होंने कहा कि अशोक कुमार विगत चार वर्षों से कॉलेज में पदस्थापित थे. इस दौरान अशोक कुमार ने कॉलेज के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. जिसकी जितनी सराहना की जाये, वह कम होगी. इसके पूर्व कई प्रधान लिपिक ने अपनी सेवा दी. उसमें अशोक कुमार की भूमिका हमेशा याद की जायेगी. अन्य वक्ताओं ने कहा कि अशोक कुमार उदार हृदय वाले सदा प्रसन्नचित्त रहने वाले थे. लोगों ने कहा कि अशोक के द्वारा कॉलेज भवन निर्माण में उनकी सक्रियता प्रशंसनीय थी. इस मौके पर डॉ अमित कुमार, प्रो टिंकू कुमार, राजीव कुमार, सोनल गौरव, नरेंद्र मोहन प्रसाद सिन्हा, सुशील पासवान, ओम प्रकाश सिंह, राकेश कुमार, मृत्युंजय सिंह, गोपी कृष्णा, सुगम पटेल, सुमित सिंह, रोशन कुमार, मिथिलेश, छोटू सिंह, पवन कुमार आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है