21.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

hajipur news. कांग्रेस ने जिला नियोजनालय कार्यालय में ताला जड़ किया प्रदर्शन

प्रदर्शन में मुख्य रूप से राजस्थान से आये कार्यक्रम प्रभारी विधायक मनीष यादव और राजापाकर विधायक प्रतिमा कुमारी दास शामिल हुए

हाजीपुर. केंद्र व बिहार सरकार के खिलाफ कांग्रेस ने हाजीपुर स्थित जिला नियोजनालय कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया और नियोजनालय कार्यालय में ताला जड़ दिया. प्रदर्शन में मुख्य रूप से राजस्थान से आये कार्यक्रम प्रभारी विधायक मनीष यादव और राजापाकर विधायक प्रतिमा कुमारी दास शामिल हुए. कांग्रेस के कार्यकारी जिलाध्यक्ष अक्षय शुक्ला के नेतृत्व में प्रदर्शन किया गया. इसमें बिहार सरकार नौकरी दो या गद्दी छोड़ो जैसे नारे लगे. सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी की और नियोजनालय कार्यालय में ताला जड़ कर गेट पर बैठ गये.

एनडीए सरकार कर रही बिहार को बर्बाद

मनीष यादव ने कहा कि बिहार को एनडीए सरकार बर्बाद कर रही है़ बिहार में दिन पर दिन क्राइम और भ्रष्टाचा बढ़ता जा रहा है और यहां के मुख्यमंत्री चुप हैं. कुछ बोलते ही नहीं है. बिहार में रोजगार नहीं मिल रहा है. सरकार युवाओं के साथ छल कर रही है. इसी को लेकर हमलोग आज प्रदर्शन कर रहे है. इन्होंने कहा कि राहुल गांधी बिहार को लेकर काफी चिंतित हैं. उन्हें बिहार के लोगों के साथ हो रहा छल देखा नहीं जा रहा है. इसलिए वो युवाओं को एक मंच पर लाना चाहते हैं.प्रतिमा कुमारी ने कहा कि ऐसे कार्यालय क्यों रहेंगे, जिसमें रोजगार मिलेगा ही नहीं. इसलिए हमलोग आज प्रदर्शन कर रहे हैं. बिहार के लोग रोजगार के लिए पलायन कर रहे हैं. हर दिन अपराध का ग्राफ बढ़ रहा है. हमारी बेटियों के साथ जुल्म हो रहा है और ये सरकार चुप बैठी है. राहुल गांधी ने बिहार के लिए बहुत कुछ सोचा है. युवाओं और महिलाओं के लिए विभिन्न योजनाओं की घोषणा कर रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel