22.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

देसरी के विषहरी मंदिर में 51 फुट ऊंची गुंबद का हो रहा निर्माण

देसरी स्थित मां विषहरी मंदिर का निर्माण कार्य जारी है. मंदिर के ऊपर 51 फीट ऊंचाई का गुंबद बनाया जा रहा है. जिसके चारों तरफ कलश एवं मूर्ति लगाई जा रही है.

देसरी. देसरी स्थित मां विषहरी मंदिर का निर्माण कार्य जारी है. मंदिर के ऊपर 51 फीट ऊंचाई का गुंबद बनाया जा रहा है. जिसके चारों तरफ कलश एवं मूर्ति लगाई जा रही है. इस वर्ष नागपंचमी के अवसर पर लगने वाली मेला से पहले मंदिर भव्य रूप से तैयार हो जायेगी. जो श्रद्धालुओं के लिए आकर्षण का केंद्र बनेगा. मंदिर की तैयारी को लेकर शुक्रवार को मां विषहरी विकास समिति की एक बैठक आयोजित की गयी. बैठक में विकास समिति के सदस्य और ग्रामीण शामिल हुए. बैठक की अध्यक्षता मंदिर कमेटी के अध्यक्ष दीपक जयसवाल की. उन्होंने बताया कि इस बार विषहर मेला से पहले मंदिर का 51 फिट का गुंबद बनकर तैयार हो जायेगा. इस दौरान मौजूद लोगों ने मेला कार्य समिति का अध्यक्ष त्रिभुवन राय को चुना. जिन्हें उपस्थित ग्रामीणों ने स्वागत किया. बैठक का संचालन करते हुए मंदिर कमेटी के सचिव सिक्कम कुमार ने कहा अगले माह में नागपंचमी के मौके पर लगने वाले भव्य मेला श्रद्धालुओं काे मनमोहित करेगा. बताया कि मंदिर के गुंबज में लगने वाला कलश वाराणसी से लाने के लिए मां विषहरी विकास समिति के पांच सदस्य रविवार को रवाना होंगे. बैठक में प्रमोद राय, त्रिभुवन राय, मेघन पासवान, गुड्डू जयसवाल, पुजारी बिजली पंडित, शत्रुध्न पंडित, राजगीर कुमार, भूषण कुमार, अरविंद ठाकुर, महेश शर्मा, राजा कुमार आदि ग्रामीण मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel