महनार.
नगर परिषद महनार में भ्रष्टाचार और अनियमितता के आरोप लगाते हुए वार्ड संख्या 15, 5, 17, नौ और 22 के पांच वार्ड पार्षदों ने सोमवार से नगर परिषद कार्यालय के सामने आमरण अनशन शुरू कर दिया है. मंगलवार को अनशन का दूसरा दिन था और अनशनकारी पार्षद अशोक कुमार, नागेश्वर चौधरी, रीता देवी, सुनीता देवी एवं चंद्रकला देवी अपनी 14 सूत्री मांगों के समर्थन में डटे रहे. अनशन स्थल पर सफाईकर्मियों सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोग पहुंचकर समर्थन दे रहे हैं. पार्षदों ने सभापति रमेश कुमार राय पर भ्रष्टाचार और मनमानी का आरोप लगाते हुए कहा कि दो वर्षों से सड़कों और नालों का निर्माण नियमों को दरकिनार कर कराया जा रहा है. सफाई मजदूरों का शोषण हो रहा है और उन्हें नाममात्र की मजदूरी दी जा रही है. इनका कहना है कि जेम पोर्टल से हुई सामग्री खरीद में भी भारी गड़बड़ी हुई है. वहीं, सभापति रमेश कुमार राय ने आरोपों को राजनीति से प्रेरित बताते हुए पार्षद अशोक कुमार राय पर योजनाओं में हस्तक्षेप, अभियंताओं से अनुचित लाभ की मांग और आरटीआइ का दुरुपयोग कर कार्य में बाधा डालने का आरोप लगाया है. उन्होंने विभाग को पत्र भेजकर अशोक कुमार पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की मांग की है. सभापति ने दावा किया कि उन्हें 27 में से 22 वार्ड पार्षदों का समर्थन प्राप्त है. मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है