हाजीपुर- सदर थाना क्षेत्र के अकिलाबाद गांव में गुरुवार की सुबह करंट के चपेट में आने से एक दंपती गंभीर रूप से जख्मी हो गया. घायल दंपती को स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया. हालांकि, पति की रास्ते में ही मौत हो गयी. मृतक बलिंद्र राय सदर थाना क्षेत्र के अकिलाबाद गांव का रहने वाला था.
इस संबंध में मृतक के परिजनों ने बताया कि बलिंद्र राय मजदूरी कर अपने परिवार का पालन-पोषण करता था. सुबह बलिंद्र राय अपनी पत्नी प्रमिला देवी के साथ मवेशियों के लिए चारा लाने के लिए निकला था. घर से कुछ दूरी पर खेत में दंपती घास काट रहे थे. इसी दौरान बलिंद्र राय बिजली के पोल से लटके विद्युत प्रभावित तार की चपेट में आ गया. पति को बचाने गयी पत्नी भी करेंट की चपेट में आने से झुलस गयी. दंंपती को करेंट की चपेट में आया देख स्थानीय मौके पर पहुंचे और दोनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल ले गये, जहां सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में ड्यूटी में तैनात डाक्टर ने बलिंद्र राय को मृत घोषित कर दिया. वहीं घायल प्रमिला देवी का इलाज के बाद उन्हें सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया.मृतक के घर पर मौत की सूचना मिलते ही घर पर कोहराम मच गया. मृतक के परिजन आनन-फानन में सदर अस्पताल पहुंचे. सदर अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम के बाद शव को मृतक के परिजनों को सौंप दिया गया.
क्या कहते है पदाधिकारी
इस संबंध में सदर थाना प्रभारी ने बताया की सदर थाना क्षेत्र के अकिलाबाद गांव में करंट लगने से एक व्यक्ति की मौत की सूचना मिली थी. सूचना िमिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की छानबीन की है. शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है.रविकांत पाठक, थानाध्यक्ष, सदर थानाडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है