हाजीपुर. जिले में लगातार हो रही लूट एवं हत्या की घटनाओं से लोगों में दहशत का माहौल कायम है. आजकल अपराधियों के लिए सीएसपी संचालक सॉफ्ट टारगेट है. पिछले एक पखवारे में बाइक सवार बदमाशाें ने दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में दो सीएसपी संचालकों को अपना निशाना बनाया है. दोनों मामले में एक बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने शाम के समय हथियार के बल पर सीएसपी संचालक से रुपये एवं लैपटॉप आदि लूट कर फरार हो गये. दोनों मामलों में पुलिस भले ही प्राथमिकी दर्ज कर बदमाशों की पहचान करने तथा जल्द गिरफ्तार करने का दावा कर रही है, लेकिन तत्काल में हुए दोनों घटनाओं में पुलिस का हाथ खाली है. मालूम हो कि बीते नौ अप्रैल को तिसिऔता थाना क्षेत्र के महुआ-ताजपुर मार्ग स्थित डभैच्छ गांव के आर्या कॉलेज के पास बाइक सवार बदमाशों ने एसबीआई के ग्राहक सेवा केंद्र संचालक महुआ थाना क्षेत्र के हरपुर गंगा राम निवासी अजय कुमार से 38 हजार 700 रुपये नकद, टैब तथा अन्य सामान रखा बैग लूट कर फरार हो गया था. इस मामले में पीड़ित सीएसपी संचालक के फर्द बयान के आधार पर पुलिस ने तीन अज्ञात बदमाशों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की थी. प्राथमिकी दर्ज होने के सात दिन बीतने के बाद भी पुलिस अंधेरे में हाथ-पांव मार रही है. सात दिन में पुलिस न तो बदमाशाें की पहचान कर सकी है और न एक भी बदमाशों को गिरफ्तार करने में सफल हो सकी है. वहीं दूसरी घटना महुआ थाना क्षेत्र के महुआ-देसरी मार्ग स्थित हरपुर चौक से महज चंद दूरी पर मंगलवार की शाम छह बजे के करीब ग्राहक सेवा केंद्र बंद कर घर लौट रहे सीएसपी संचालक भदवास गांव निवासी रामदयाल पंडित से बाइक सवार बदमाशों ने 20 हजार रुपये नकद, लैपटॉप, माॅर्फो, आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस समेत अन्य सामान रखा बैग लूट कर चलते बना. इस मामले में भी संचालक के आवेदन के आधार पर महुआ थाना की पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई के नाम पर खानापूर्ति करने में जुटी है. इस मामले में महुआ थानाध्यक्ष राजेश शरण ने बताया कि सीएसपी संचालक से लूट मामले में पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई में जुटी है. जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है