22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मां के निधन से खाली सीट पर बेटी बनी जिला पार्षद, लोगों ने दी बधाई

लालगंज प्रखंड में 09 जुलाई को जिला परिषद सहित चार पदों के लिए पंचायत उपचुनाव की कड़ी सुरक्षा के बीच शुक्रवार को मतगणना हुई.

लालगंज. लालगंज प्रखंड में 09 जुलाई को जिला परिषद सहित चार पदों के लिए पंचायत उपचुनाव की कड़ी सुरक्षा के बीच शुक्रवार को मतगणना हुई. अवध बिहारी सिंह इंटर कॉलेज में बने में मतगणना केंद्र पर निर्वाची पदाधिकार सह एसडीएम हाजीपुर रामबाबू बैठा के देखरेख मतगणना संपन्न हुआ. जिला परिषद क्षेत्र सं-05 से प्रियंका कुमारी विजयी हुई. इन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी शांति देवी को 3525 मतों से पराजित किया. मालूम हो कि यह सीट प्रियंका कुमारी की मां की लंबी बीमारी से निधन होने के बाद खाली हुआ था. उप चुनाव में क्षेत्र के लोगों ने उनकी पुत्री को मौका दिया है. बसंता जहानाबाद पंचायत से पंचायत समिति क्षेत्र संख्या-17 के पद पर दिलीप कुमार सहनी अपने निकटतम प्रतिद्वंदी किरण कुमारी को 709 मतों से पराजित किया. जबकि घटारो मध्य पंचायत के वार्ड संख्या-08 के लिए रवि भूषण सिंह विजयी घोषित किय गये. भटौली भगवान पंचायत के वार्ड नंबर-12 के पंच पद पर गिरबल सहनी कब्जा जामाया. मतगणना केंद्र पर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गये थे. एसडीपीओ सदर- 02 गोपाल मंडल स्वयं जायजा ले रहे थे. मुरौवतपुर पंचायत की समिति सदस्य बनी उषा देवी

सहदेई बुजुर्ग. प्रखंड क्षेत्र के मुरौवतपुर पंचायत में पंचायत समिति सदस्य, वार्ड संख्या दो में ग्राम कचहरी के पंच, सुलतानपुर पंचायत के वार्ड संख्या 10 में वार्ड सदस्य और चकजमाल पंचायत में वार्ड संख्या सात में वार्ड सदस्य के पद पर हुए मतदान का शुक्रवार को मतों की गणना हुई. प्रशासनिक पदाधिकारियों की मौजूदगी और कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सुबह आठ बजे से शुरू हुआ मतगणना का कार्य दोपहर एक बजे संपन्न हो गया. मतगणना स्थल गांधी उच्च विद्यालय में बनाएं गये थे, जहां दो टेबल पर छह कर्मियों ने नौ राउंड में कार्य को पूरा किया. बीडीओ सह आरओ प्रवीण कुमार ने बताया कि मुरौवतपुर में पंचायत समिति सदस्य के पद पर मनोज पासवान के पत्नी उषा देवी को 1954, पूर्व पंचायत समिति सदस्य सुरेंद्र कुमार चौधरी को 1432 और किशुन पासवान को 361 मत प्राप्त हुए. 522 मतों से मनोज पासवान की पत्नी उषा देवी विजयी घोषित की गयी. वहीं वार्ड संख्या दो में ग्राम कचहरी के पंच के पद पर चार मतों से राजेश राम, सुलतानपुर वार्ड संख्या 10 में 66 मतों से मो तरिकत अंसारी, चकजमाल पंचायत के वार्ड संख्या सात में संजय कुमार साह 29 मतों से विजयी हुए. विजयी हुए प्रत्याशियों को बीडीओ सह आरओ प्रवीण कुमार और बीपीआरओ सह सहायक निर्वाची पदाधिकारी विकास कुमार ने जीत का प्रमाण पत्र सौंपा. उधर पंचायत समिति सदस्य के पद पर विजयी हुए उषा देवी को मुखिया पहलाद पासवान और उनके समर्थकों ने फूल माला पहनाकर बधाई दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel