22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे से लटका मिला महिला का शव

भगवानपुर थाना क्षेत्र के शेखोपुर ढढिया गांव में शुक्रवार की सुबह एक विवाहिता महिला शव उसके कमरे में संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे से लटका मिला.

भगवानपुर. भगवानपुर थाना क्षेत्र के शेखोपुर ढढिया गांव में शुक्रवार की सुबह एक विवाहिता महिला शव उसके कमरे में संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे से लटका मिला. इधर महिला शव फंदे से लटका मिलने की सूचना मिलते ही आसपास के सैकडों लोग जुट गये. मृतका के परिजनों ने घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी. सूचना पाकर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन के बाद शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया. मृतका शब्बो खातून (उम्र 21 वर्ष) बलिगांव थाना क्षेत्र के चिकनौटा गांव निवासी मोहम्मद इम्तियाज की पत्नी थी.

इस संबंध में मृतका के परिजनों ने बताया कि शब्बो की शादी तीन वर्ष पूर्व बलिगांव थाना क्षेत्र के चिकनौटा गांव निवासी मोहम्मद इम्तियाज के साथ धूम-धाम से की थी. शब्बो खातून पांच माह की गर्भवती थी. जिसको लेकर वह अपने मायका में ही रह रही थी. मृतका का पति मोहम्मद इम्तियाज एक मामले में जेल में बंद था और हाल ही में वह जेल से बाहर आया था. जिस मामले में इम्तियाज जेल से बाहर आया था. उस मामले में उसके छोटे भाई मोहम्मद एजाज भी अभियुक्त था. जिसके कारण वह पिछले दो तीन महीने से गिरफ्तार होने के डर से पुलिस को चकमा देने के लिए भौजाई के मायके में ही छुप कर रह रहा था. मृतका के पति को एक दिन पूर्व ही उस मामले में उसे न्यायालय से जमानत मिली थी. जेल से बाहर आने के बाद इम्तियाज घटना से एक दिन पूर्व गुरुवार को शादी के सालगिरह मनाने को लेकर ससुराल आया था. गुरुवार को दिन में इम्तियाज और शब्बो ने घर परिवार के साथ मिलकर हंसी खुशी शादी का सालगिरह मनाया. लेकिन शाम होते ही किसी बात को लेकर इम्तियाज और शब्बो में कहासुनी शुरू हो गयी. रात में सभी खाना खाने के बाद शब्बो अपने अपने कमरे में चली गयी. शुक्रवार की सुबह परिवार के लोग शब्बो का काफी देर तक कमरे का गेट बंद रहने के बाद काफी आवाज दी, मगर दरवाजा नहीं खुला. किसी तरह कमरे का दरवाजा खोला गया. कमरे के अंदर का दृश्य देख कर घर वालों के होश उड़ गये. शब्बो का शव कमरे में दुपट्टे के फंदे से कमरे में झूल रहा था. घटना के बाद से पति मोहम्मद इम्तियाज और उसके भाई एजाज फरार थे. परिजनों ने घटना की सूचना भगवानपुर पुलिस को दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची भगवानपुर पुलिस मामले की छानबीन के बाद शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.

क्या कहते हैं अधिकारी

थाना क्षेत्र के शेखोपुर ढढिया गांव में विवाहिता महिला का शव उसके कमरे में फंदे से लटके होने की सूचना मिली थी. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की छानबीन के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा, हालांकि पुलिस घटना के हर एक बिंदुओं पर जांच कर रही है.

सत्येंद्र कुमार सत्यार्थी, थानाध्यक्ष, भगवानपुर

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel