राघोपुर.
रुस्तमपुर थाना क्षेत्र में गंगा नदी पर बने पीपा पुल के निकट एक 10 वर्षीय बच्ची का शव मिलने से सनसनी फैल गयी. शव मिलने की सूचना पर आसपास के लोग मौके पर जुट गये. घटना की सूचना पर रुस्तमपुर थाना की पुलिस भी पहुंची और काफी देर तक मृतका की पहचान की कोशिश की, लेकिन पहचान नहीं हो सकी. इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल, हाजीपुर भेज दिया. जानकारी के अनुसार, रविवार की सुबह रुस्तमपुर पीपा पुल के निकट एक 10 वर्षीय बच्ची का शव स्थानीय लोगों ने देखा. बताया जाता है कि बच्ची के सिर पर चोट के निशान हैं. सिर, नाक और हाथ पर खून लगा हुआ है. आशंका जतायी जा रही है कि बच्ची की मौत या तो नदी में डूबने से हुई है, या किसी ने उसकी हत्या कर शव को नदी किनारे फेंक दिया है. इस संबंध में रुस्तमपुर थाना अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि स्थानीय लोगों से रुस्तमपुर पीपा पुल के निकट एक शव मिलने की सूचना प्राप्त हुई थी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की पहचान करने का प्रयास किया गया, लेकिन पहचान नहीं हो सकी. शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया था. पोस्टमार्टम के बाद शव को सुरक्षित रखा गया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है