बिदुपुर. बिदुपुर थाना क्षेत्र के दाउदनगर गांव स्थित एक घर में एक व्यक्ति का शव संदिग्ध स्थिति में पाया गया. इधर घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की छानबीन में जुट गयी. छानबीन के बाद शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. साथ की त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपित महिला को भी गिरफ्तार कर लिया है़ घटना को लेकर मृतक के परिजनों ने मृतक के बड़े भाई, भाभी और भतीजे पर हत्या का आरोप लगाया है. मृतक राकेश पंडित बिदुपुर थाना क्षेत्र के दाउदनगर गांव निवासी रामदास पंडित का पुत्र था.
घटना के संबंध में मृतक की पत्नी मनीषा देवी ने बताया कि उसके पति कि हत्या जेठ ओर उसके बेटे ने मिलकर किया है. कहा कि मेरे पति दो भाई थे. दोनों एक ही घर में रहते थे. जमीन विवाद को लेकर जेठ बार-बार जान से मारने की धमकी देते थे.मायके गयी हुई थी पत्नी
बताया कि उसका पति राकेश पंडित घर में अकेला था. पत्नी बच्चे को लेकर मायके गयी हुई थी. इसी बीच बड़े भाई से रात में कहासुनी हुई थी. दोनों में विवाद काफी बढ़ गया. इसके बाद युवक ने रात में ही अपनी पत्नी को मायके में फोन कर कहा कि जल्दी आ जाओ, नहीं तो सब मिलकर हमको मार देंगे. लगभग 7:00 बजे पत्नी घर पहुंची तो पति का शव पड़ा देखा. सिर व अन्य जगह चोट के कई निशान मिले. घटना की जानकारी बिदुपुर थाने की पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की छानबीन में जुट गयी. छानबीन के दौरान मृतक के शरीर पर चोट के निशान मिले थे. शरीर पर मिले चोट के निशानों से यह स्पष्ट लग रहा था कि यह आत्महत्या नहीं, बल्कि इसकी हत्या की गयी है. मामले की छानबीन के बाद पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. जहां सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद शव को मृतक के परिजनों को सौंप दिया गया.क्या कहते हैं अधिकारी
दाउदनगर गांव में युवक के आत्महत्या की सूचना मिली थी. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की छानबीन की. छानबीन के दौरान शव पर चोट के निशान मिलने के बाद ऐसा प्रतीत होता है कि यह आत्महत्या नही, बल्कि हत्या का मामला है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण का खुलासा हो पायेगा.पंकज कुमार
, बिदुपुर थानाध्यक्षडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है