22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

संदिग्ध स्थिति में विवाहिता का बरामद हुआ शव

गंगाब्रिज थाना क्षेत्र के कर्णपुरा मोहल्ला में एक विवाहिता का शव संदिग्ध हालत में पुलिस ने उसके घर से बरामद किया गया.

हाजीपुर. गंगाब्रिज थाना क्षेत्र के कर्णपुरा मोहल्ला में एक विवाहिता का शव संदिग्ध हालत में पुलिस ने उसके घर से बरामद किया गया. घटना की सूचना पाकर पहुंची गंगाब्रिज थाने की पुलिस मामले की छानबीन के बाद शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. मृतका आकांक्षा कुमारी गंगाब्रिज थाना क्षेत्र के कर्णपुर मोहल्ला निवासी रिशु कुमार की पत्नी थी. इधर मृतका के घर पर मौत की सूचना मिलते ही मृतका के मायके में कोहराम मच गया. घटना को लेकर मृतक के पिता ने दहेज के लिए हत्या का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया. इस संबंध में मृतका के पिता और मुजफ्फरपुर जिला के सकरा थाना क्षेत्र निवासी राकेश कुमार ने आरोप लगाया कि सात महीने पहले गंगाब्रिज थाना क्षेत्र के कर्णपुरा मोहल्ला निवासी रिशु कुमार ने शादी की थी. शादी के कुछ महीने के बाद से ही उसके ससुराल वाले दहेज में चार चक्का वाहन की मांग कर रहे थे. दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर उसे प्रताड़ित किया जाता था. जिसकी शिकायत उसने घर पर की थी. शुक्रवार की सुबह फोन पर सूचना मिली थी कि आकांक्षा की मौत हो गयी है. सूचना मिलते ही मृतक के परिजन आनन-फानन में मृतका के ससुराल पहुंचे. जहां महिला का शव संदिग्ध हालत में बेड पर पड़ा था. मृतका के घर वालों ने घटना की सूचना गंगाब्रिज थाने की पुलिस को दी. सूचना पाकर पहुंची गंगाब्रिज थाने की पुलिस मामले की छानबीन के बाद शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. सदर अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम के बाद शव को मृतका के परिजनों को सौंप दिया गया. क्या कहते है अधिकारी इस संबंध में गंगाब्रिज थानाध्यक्ष से पूछे जाने पर बताया गया कि गंगाब्रिज थाना क्षेत्र के कर्णपुरा मोहल्ला से एक महिला का शव संदिग्ध हालत में उसके घर से बरामद किया गया है. मामले की छानबीन के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है. घटना को लेकर मृतका के पिता ने दहेज के लिए हत्या का आरोप लगाते प्राथमिकी दर्ज करायी है. थाने में मामला दर्ज होने के बाद मृतक के पति से पूछताछ की जा रही है. पुलिस घटना के हर एक बिंदुओं पर जांच कर रही है, हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel