महुआ. महुआ थाना क्षेत्र के सदापुर गांव में बाइपास सड़क पर जानलेवा गढ़ा बन गया है. इससे राहगीरों को ना सिर्फ आने जाने में परेशानी हो रही है, बल्कि किसी बड़े हादसे की आशंका भी बनी रहती है. इसके बावजूद न तो नगर परिषद प्रशासन और न ही संबंधित विभाग इसका सुध ले रहा है. जिससे ग्रामीणों में आक्रोश है. जानकारी के अनुसार नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड 20 सदापुर महुआ गांव में विष्णु चौक के बीच बाईपास सड़क किनारे नाला बनने के साथ ही टूट जाने के कारण सड़क के बीचों-बीच जानलेवा गड्ढा बन गया. स्थानीय प्रतिनिधि के साथ ही अधिकारी पदाधिकारियों का भी विष्णु चौक से होकर आना जाना लगा रहता है. फिर भी सड़क के बीचोबीच बने गढ़े को नहीं भरवाया जा रहा है. जिस कारण दिन में तो राहगीर किसी तरह अपने गंतव्य को चले जाते है, लेकिन रात्रि के अंधेरे में गड्ढे में गिरकर घायल हो जा रहे हैं. स्थानीय जयराम महतो, डॉ उमेश सिंह, डॉ हरदेव प्रसाद, वीरेंद्र सिंह, कृष्णा पंडित, गणेश शर्मा, रामा दास, मिथलेश कुमार के साथ अन्य लोगों ने प्रशासनिक पदाधिकारियों से गड्ढे को भरवाने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है