हाजीपुर. बिदुपुर थाना क्षेत्र के सैदाबाद गांव निवासी एक युवक की जढुआ- बछवारा मुख्य मार्ग के पटोरी थाना क्षेत्र के धमौल गांव के समीप रविवार की देर रात पिकअप वाहन से कुचलकर मौत हो गयी. जबकि दो लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. घटना के बाद आसपास के स्थानीय लोग जुट गये. लोगों ने तत्काल घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी. सूचना पाकर पहुंची डायल 112 की पुलिस घायलों को इलाज के लिए हाजीपुर सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जहां डाक्टर ने एक को मृत बताया. मृतक साहिल सिंह बिदुपुर थाना क्षेत्र के चांदपुरा सैदाबाद गांव निवासी बृज किशोर सिंह का पुत्र था, जबकि घायल विकास कुमार समेत दो लोग पटोरी थाना क्षेत्र के धमौल गांव का ही रहने वाला था.
इस संबंध में मृतक के परिजनों ने बताया कि साहिल पटोरी थाना क्षेत्र के धमौल गांव स्थित अपने नानी के घर पर ही रह कर पढ़ाई करता था. रविवार की देर शाम वह बाजार गया था. इसी दौरान धमौन चौक के समीप एक पिकअप सड़क किनारे खड़े साहिल को रौंद दिया. इस दौरान दो अन्य लोग भी जख्मी हो गये. घटना के बाद आसपास के लोग जुट गये. लोगों ने तत्काल घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लेकर पहुंची. जहां सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में ड्यूटी में तैनात डाॅ ने साहिल को मृत बताया. इधर मृतक के घर पर सूचना मिलते ही घर पर कोहराम मच गया. आनन-फानन में मृतक के परिजन सदर अस्पताल पहुंचे. सदर अस्पताल में साहिल का शव देख परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था. बाद में शव का पोस्टमार्टम के बाद शव को मृतक के परिजनों को सौंप दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है