हाजीपुर. पातेपुर प्रखंड के हरिलोचनपुर थाना क्षेत्र के सुक्की पटनी इंडा के समीप शुक्रवार की सुबह ट्रक से कुचलकर साइकिल सवार एक व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गया. घायल का सदर अस्पताल में इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया. जहां पटना ले जाने के दौरान रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी. मृतक शिवजी महतो (54 वर्ष) हरिलोचनपुर थाना क्षेत्र के हरपुर हरि गांव निवासी स्व जगलाल महतो के पुत्र थे.
बताया जाता है कि ये घटना तब हुई जब वह गांव में साइकिल से आम बेच रहे थे. परिजनों ने बताया कि शिवजी महतो घर से सुबह साइकिल से गांव में आम बेचने के लिए निकले थे. इसी दौरान हरिलोचनपुर थाना क्षेत्र के सुक्की पटनी इंडा के समीप एक तेज रफ्तार से आ रही ट्रक ने साइकिल को ठोकर मार दी. इस टक्कर में में साइकिल सवार शिवजी महतो गंभीर रूप से जख्मी हो गए. घटना के बाद आसपास के स्थानीय लोग जुट गये. लोगों को जुटते देख ट्रक चालक ट्रक सड़क पर छोड़ मौके से फरार हो गये. लोगों ने घटना की सूचना घायल के परिजन व स्थानीय पुलिस को दी. घटना की जानकारी मिलते ही घायल के परिजन मौके पर पहुंच कर आनन-फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल लेकर पहुंचे. सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में ड्यूटी में तैनात डाक्टर ने घायल की हालत गंभीर देख प्राथमिक उपचार के बाद से बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया. जहां पटना ले जाने के दौरान रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी. इधर मृतक के घर पर मौत की सूचना मिलते ही घर पर कोहराम मच गया. सदर अस्पताल में शिवजी महतो का शव देख मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था. बाद में सदर अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम के बाद शव को मृतक के परिजनों को सौंप दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है