22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शहर में हजारों लोग पेयजल की सुविधा से वंचित

गर्मी के इस मौसम में शहर की एक बड़ी आबादी पानी की किल्लत झेल रही है. हजारों लोगों को अभी तक नल का जल नसीब नहीं हो सका.

हाजीपुर. गर्मी के इस मौसम में शहर की एक बड़ी आबादी पानी की किल्लत झेल रही है. हजारों लोगों को अभी तक नल का जल नसीब नहीं हो सका. ऐसे सैकड़ों परिवार हैं, जिन्हें अब तक पेयजल की सुविधा मयस्सर नहीं हो पायी है. नगर परिषद क्षेत्र के अन्य इलाकों की बात दूर, बीच शहर में कई मुहल्लों के लोग पानी की सुविधा से वंचित हैं. शहर के वार्ड नंबर 20 के 50 प्रतिशत लोग पानी की सुविधा को तरस रहे हैं. समाजसेवी राजेश सक्सेना ने बताया कि इस वार्ड में घरों की संख्या 350 से अधिक है, लेकिन अभी दो सौ घरों तक भी पेयजल की सुविधा नहीं पहुंची है. वार्ड में कहीं वाटर सप्लाइ की पाइपलाइन ही नहीं पहुंची है, तो कहीं पाइपलाइन बिछने के बाद लोगों के घरों में कनेक्शन नहीं मिला है. ऐसी ही स्थिति आसपास के अन्य वार्डों-मुहल्लों में भी है. शहर में जिन जगहों पर पहले से जलापूर्ति की सुविधा है, वहां भी लोग प्रदूषित पानी पीने को विवश हैं. दशकों पुराने पाइप, जो नालों के बीच से गुजरे हैं, जगह-जगह फूट चुके हैं, जिसके चलते पानी प्रदूषित हो गया है. शहर के हॉस्पिटल रोड, पोखरा मोहल्ला समेत अन्य जगहों पर लोगों ने नलों से गंदा और बदबूदार पानी निकलने की शिकायत की. पानी की समस्या झेल रहे वार्ड नंबर 20 के लोगों ने बताया कि मजबूरी में पानी खरीद कर काम चलाना पड़ रहा है. कई लोगों का कहना था कि काफी दूर से पानी लाना पड़ता है. गर्मी के दिनों में पानी का संकट गहरा जाता है, जिससे लोगों की परेशानी बढ़ जाती है. अमृत योजना के तहत नगरवासियों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिए विभिन्न वार्डों में वाटर सप्लाई की पाइपलाइन बिछायी गयी है, लेकिन इस इलाके में सैकड़ों परिवारों के लोग पानी की सुविधा से वंचित हैं.

वर्षों से वाटर सप्लाइ का इंतजार कर रहे लोग : करीब आठ हजार की आबादी वाले वार्ड नंबर 20 में पोखरा मोहल्ला, मेदिनीमल, प्रगति नगर, गुदरी बाजार, थाना चौक, चौधरी मुबारक अली मुहल्ला के अलावा नूनगोला का एक हिस्सा शामिल है. इन मुहल्लों के लोगों ने बताया कि यहां सबसे बड़ी समस्या पानी की है. हर काम के लिए पानी की जरूरत है और पानी खरीदने के सिवा कोई चारा नहीं है. गरीब और निम्न आय वालों के लिए पानी खरीद कर सारा काम करना काफी मुश्किल है. लोगों का कहना है कि आखिर कितना पानी खरीदा जाये. शहर के मध्य भाग में रहते हुए भी आज तक पानी की सुविधा नहीं मिल सकी है. वार्ड में कहीं स्टैंड पोस्ट भी नहीं है.

वार्ड पार्षद सरिता कुमारी ने बताया कि बुडको के कार्यपालक अभियंता को बार-बार ज्ञापन देकर ध्यान दिलाया गया. अभी कुछ दिन पहले ही ज्ञापन दिया गया है. यदि इस पर यथाशीघ्र कार्य शुरू नहीं कराया गया तो वार्ड की जनता के साथ सड़क पर उतर कर आंदोलन किया जायेगा. करीब सात साल पहले ही इस क्षेत्र में पाइपलाइन बिछाकर हर घर तक जलापूर्ति की जानी थी. लेकिन, आज भी वार्ड के चौधरी मुबारक अली, मेदिनीमल, नूनगोला, गुदरी बाजार के पीछे कई जगहों पर पाइपलाइन नहीं बिछायी गयी है. इस वजह से जलापूर्ति नहीं हो पा रही है. लोगों को शुद्ध पेयजल नहीं मिलने के कारण कई तरह की बीमारियों का शिकार होना पड़ रहा है. साथ ही सरकार की महत्वपूर्ण योजना के लाभ से लोग वंचित हो रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel