हाजीपुर. समाहरणालय परिसर से बुधवार को पांच प्रचार रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया. मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान की जागरूकता अभियान को लेकर डीएम ने इन प्रचार रथों को रवाना किया. इस दौरान डीएम वर्षा सिंह ने कहा कि इस अभियान को लेकर लोगों में कोई भ्रांति पैदा नहीं होनी चाहिए. निर्वाचन आयोग के निर्देश पर मतदाता सूची का विशेष या गहन पुनरीक्षण सतत चलता रहता है. इस अभियान को उसी कड़ी में देखा जाना चाहिए, जितनी अधिक लोगों को इस विषय पर जानकारी या जागरूकता होगी, कार्य उतना ही सरल और आसान होगा. डीएम ने बताया कि इस कार्य के लिए सभी बीएलओ को प्रशिक्षण दिया जा चुका है. बीएलओ सुपरवाइजर का भी गहन प्रशिक्षण किया गया है, साथ ही एक बीएलओ की सहायता के लिए कम से कम दो वॉलंटियर भी प्रतिनियुक्त किए गए हैं. डीएम ने बताया कि लोगों को जागरूक करने के लिए अलग से बड़े पैमाने पर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. प्रत्येक प्रखंड से जागरूकता रथ निकालने का आदेश दिया गया है. जो हर गली, मोहल्ले, टोला और गांव को आच्छादित करेगा. महुआ, गोरौल आदि प्रखंडों में पंचायत स्तर पर संचालित स्वच्छता टीम द्वारा कचरा उठाने वाली गाड़ी पर प्रचार कैसेट लगाकर लोगों में मतदाता पुनरीक्षण का संदेश प्रसारित किया जा रहा है. 1950 पर कॉल कर जानकारी की जा सकती है हासिल : इसके अलावा फ्लैक्स, पोस्टर्स, बैनर, हैंडबिल और स्टिकर लगाया जा रहा है. हेल्पलाइन डेस्क एक्टिव है, 1950 पर कॉल कर कोई भी जानकारी हासिल की जा सकती है. इसके अलावा वोटर हेल्प लाइन एप या वेबसाइट से संपूर्ण जानकारी हासिल की जा सकती है. सभी बीएलओ को मतदाताओं के पूर्व से भरे हुए गणना फॉर्म उपलब्ध करा दिए गए हैं. जिनका वे घर-घर जाकर वितरण कर रहे हैं. डीएम वर्षा सिंह ने बताया कि दैनिक स्तर कार्य की मॉनिटरिंग की जा रही है. जिला से लेकर प्रखंड स्तर पर अधिकारियों को प्रशिक्षण देते हुए कार्य को गंभीरता से लेने की सख्त हिदायत दी गयी है. इन्होंने कहा कि सभी बीएलओ आयोग द्वारा अपलोड किये गये 2003 के मतदाता सूची को अपने पास रखेंगे. इस सूची में किसी मतदाता के नाम होने पर पूरे परिवार के लिए उसे ही मान्य डाक्यूमेंट के तौर पर उपयोग किया जाएगा. अलग से कोई प्रमाण पत्र लेने का कोई दबाव नहीं है. इस मौके पर एडीएम संजय कुमार, सदर एसडीओ रामबाबू बैठा, नगर परिषद ईओ सुशील कुमार, जिला आपूर्ति पदाधिकारी अन्नु कुमारी आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है