27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

hajipur news. संध्या चौपाल में डीएम ने मतदाताओं को गणना प्रपत्र भरने की दी जानकारी

मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम की शत प्रतिशत सफलता हेतु डीएम जिले के प्रखंडों में लगातार भ्रमण कर रही हैं, इसी क्रम में उन्होंने भगवानपुर की महमदाबाद पंचायत के पंचायत सरकार भवन में संध्या चौपाल में शिरकत की

हाजीपुर. भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा संचालित मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम की शत प्रतिशत सफलता हेतु डीएम जिले के प्रखंडों में लगातार भ्रमण कर रही हैं. इसी क्रम में बुधवार को भगवानपुर के महमदाबाद पंचायत के पंचायत सरकार भवन के परिसर में आयोजित संध्या चौपाल में डीएम ने शिरकत की. डीएम वर्षा सिंह के आगमन पर आदर्श उच्च विद्यालय सराय के स्काउट गाइड के बच्चों द्वारा बैंड बाजे से स्वागत किया गया. गांधी जी के प्रतिरूप बच्चे द्वारा डीएम को बुके देकर सम्मानित किया गया. चौपाल का आगाज स्थानीय महिला मतदाता के साथ दीप प्रज्वलित कर किया गया. स्काउट के बच्चों द्वारा स्वागत गीत संस्कृत में किया गया. तदोपरांत स्काउट के बच्चों द्वारा स्थानीय बोलचाल की भाषा में विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम को गीत में पिरोकर प्रस्तुति दी गई. इस गीत से उपस्थित मतदाता सहित डीएम भी खुशी जाहिर की. स्काउट के बच्चों द्वारा गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम को स्थानीय वजिक्का भाषा में नुक्कड़ नाटक किया गया तथा चौपाल में शिरकत करने वाले मतदाताओं से आग्रह किया गया कि अपने परिवार के साथ साथ आस पड़ोस के लोगों को भी गणना फॉर्म भरने के लिए प्रेरित करें तथा बीएलओ को समय से गणना प्रपत्र विस्तृत जानकारी भरकर आवश्यक दस्तावेज लगाकर निश्चित रूप से 26 जुलाई के पूर्व जमा कर दें. चौपाल में उपस्थित एक वृद्ध मतदाता को डीएम द्वारा स्वयं गणना फॉर्म हस्तगत कराया गया. संबंधित मतदान केंद्र स्तरीय पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि इनका गणना फॉर्म खुद भरकर इनसे हस्ताक्षर कराकर वर्ष 2003 के वोटर लिस्ट में नाम खोजकर अपलोड करेंगे. इस कार्यक्रम में निर्वाचक निबंधक पदाधिकारी 124 लालगंज, जिला कला संस्कृति पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी, सीडीपीओ, स्थानीय मुखिया, सरपंच सहित कई लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel