हाजीपुर. शहर के हरिवंशपुर स्थित इवीएम वेयर हाउस में इवीएम की प्रथम स्तरीय जांच (एफएलसी) की प्रगति का डीएम वर्षा सिंह ने निरीक्षण किया. इस दौरान इन्होंने सभी प्रक्रियाओं की गहन समीक्षा की तथा पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि पूरी प्रक्रिया में भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों का शत-प्रतिशत अनुपालन हो. निरीक्षण के क्रम में डीएम ने उपस्थित विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से भी बातचीत की और उनसे अनुरोध किया कि वे प्रतिदिन उपस्थित रहकर पूरी एफएलसी प्रक्रिया का सतत अवलोकन करें, ताकि पारदर्शिता और विश्वास बना रहे. इन्होंने कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया की निष्पक्षता और तकनीकी शुद्धता सुनिश्चित करना सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है. डीएम ने यह भी बताया कि बिहार विधानसभा निर्वाचन के मद्देनजर इवीएम की एफएलसी 31 मई से प्रारंभ की गयी है, जो लगातार चल रही है. इस कार्य के लिए प्रशिक्षित अभियंताओं, पदाधिकारियों एवं कर्मियों की तैनाती की गयी है. सभी संबंधित विभागों को आपसी समन्वय के साथ कार्य करने का निर्देश दिया गया है, ताकि तय समय सीमा में कार्य पूर्ण हो सके. इन्होंने कहा कि जिला प्रशासन, निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों का पूरी निष्ठा से पालन करते हुए पारदर्शी एवं शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने के लिए प्रतिबद्ध है. इस दौरान अपर समाहर्ता (विभागीय जांच) एहसान अहमद, एसडीसी अमन आनंद, अवर निर्वाचन पदाधिकारी मिल्की सिंह सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है