28.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

hajipur news. जिले में चल रहे तीन महत्वपूर्ण कार्यक्रमों के प्रगति की डीएम ने की समीक्षा

डीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि विभिन्न सेवाओं से संबंधित आवेदन कैंप से पहले ही प्राप्त कर निष्पादन कर लिया जाय

हाजीपुर. डीएम यशपाल मीणा ने शनिवार को राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे हैं तीन महत्वपूर्ण कार्यक्रम डॉ भीमराव अंबेडकर समग्र सेवा अभियान, महिला संवाद कार्यक्रम तथा आपका शहर, आपकी बात कार्यक्रम की प्रगति की समीक्षा की. उन्होंने सभी नोडल पदाधिकारियों के साथ समीक्षा की. बैठक में सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी, सभी अनुमंडल पदाधिकारी मौजूद रहे. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी बीडीओ, सीओ तथा अन्य सभी प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी जुड़े रहे. डीएम ने संबंधित पदाधिकारी को तीनों कार्यक्रमों की सफलता के लिए फील्ड में लगातार सक्रिय रहने का निर्देश दिया. उन्होंने हाजीपुर, महनार और महुआ एसडीओ को निर्देश दिया कि वे अपने-अपने अनुमंडल के सभी प्रखंडों के अलग-अलग टोला में आयोजित हो रहे कार्यक्रमों की मॉनिटरिंग करें तथा संबंधित अधिकारियों एवं कर्मियों की उपस्थिति सुनिश्चित करें. इन कार्यक्रमों में उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए समाहरणालय सभागार में एक कंट्रोल रूम खोला जा रहा है, जिसमें लगे बड़े स्क्रीन पर उपस्थित अधिकारी और कर्मियों की हाजिरी बनेगी. अनुपस्थित पदाधिकारी और कर्मियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. अनुसूचित जाति टोलो में बुधवार और शनिवार को डॉ अंबेडकर समग्र सेवा अभियान चलाए जा रहे हैं. इसका उद्देश्य अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति समुदायों तक सरकारी सेवाओं और योजनाओं को सीधे उनके गांव और टोला तक पहुंचना है. डीएम ने राशन कार्ड, उज्ज्वला योजना, विद्यालय में नामांकन, आंगनबाड़ी केंद्र, जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, कुशल युवा कार्यक्रम, मुख्यमंत्री स्वयं सहायता भत्ता योजना, ई-श्रम कार्ड ,आयुष्मान कार्ड, प्रधानमंत्री आवास योजना, बासगीत पर्चा आदि समेत कुल 22 योजनाओं से संबंधित सेवा की उपलब्धता की स्थिति की समीक्षा की तथा पदाधिकारी को निदेश दिया कि सरकार की इन महत्वपूर्ण कार्यक्रमों की सफलता के लिए पूरा प्रयास करें. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि विभिन्न सेवाओं से संबंधित आवेदन कैंप से पहले ही प्राप्त कर उनका निष्पादन कर लिया जाए. कैम्प में केवल सर्विस डिलीवरी का कार्य पूरा किया जाए. उन्होंने बताया कि महिला संवाद कार्यक्रम उपयोगी प्रोग्राम है, जिसमें महिला सशक्तिकरण के लिए चल रही राज्य सरकार की योजनाओं एवं कार्यक्रमों की जानकारी दी जा रही है और उनसे फीडबैक भी प्राप्त किया जा रहा है. उन्होंने पदाधिकारी को निर्देश दिया कि संवाद में आ रहे महिलाओं की आकांक्षाओं का दस्तावेजीकरण कर शीघ्र आवश्यक कार्रवाई की जाए. उन्होंने पदाधिकारी को निर्देश दिया कि आपका शहर, आपकी बात कार्यक्रम में भी जाएं और सक्रिय होकर लोगों की समस्याओं को दूर करें. बैठक में उप विकास आयुक्त कुंदन कुमार, तीनों अनुमंडल के एसडीएम, सिविल सर्जन, जिला सूचना जन संपर्क पदाधिकारी सहित कई जिला स्तरीय मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel