27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

hajipur news. डीएम ने बच्चों व अभिभावकों को शिक्षा के महत्व के बारे में बताया

आदर्श मध्य विद्यालय, दिग्घी कला में निपुण भारत कार्यक्रम के तहत शिक्षक-अभिभावकों की बैठक आयोजित की गई, जिसमें डीएम भी शामिल हुईं

हाजीपुर. आदर्श मध्य विद्यालय, दिग्घी कला में निपुण भारत कार्यक्रम के तहत शिक्षक-अभिभावकों की बैठक आयोजित की गई, जिसमें डीएम भी शामिल हुईं. इस कार्यक्रम में डीएम वर्षा सिंह ने बच्चों एवं अभिभावकों के सामने विद्यालय व्यवस्था एवं अध्ययनरत बच्चों के सर्वांगीण विकास के संदर्भ में सकारात्मक सुझाव एवं समस्याओं के निराकरण हेतु आवश्यक निर्देश दिया.विद्यालय में डीएम के आगमन के समय विद्यालय प्रवेश द्वार से ही बाल संसद एवं इको क्लब के बच्चों द्वारा बुके देकर एवं फूलों की वर्षा की गई. डीएम के आगमन कि खुशी में बच्चों ने स्वागत गान प्रस्तुत किया. बच्चों द्वारा डीएम को पोषण वाटिका में लगे पौधों का पका फल, आम, अनार एवं अमरूद भेंट किया गया.

50 बच्चों को ट्राइ साइकिल व 30 को दिया व्हीलचेयर

इस दौरान डीएम ने बच्चों और उनके अभिभावकों से उनकी शिक्षा के बारे में बात की और शिक्षा के महत्व को बताया. बच्चों को पुस्तक और टाफी भी डीएम के द्वारा दिया गया. आदर्श मध्य विद्यालय के प्रांगण में ही शिक्षा विभाग की ओर से दिव्यांग बच्चों के लिए एक शिविर का आयोजन किया गया था, जहां 50 बच्चों को ट्राइ साइकिल, 30 बच्चों को व्हीलचेयर और चार बच्चों को एमआर किट डीएम के द्वारा दिया गया. इस कार्यक्रम में डीएम के द्वारा एक नए नवाचार दिव्यांग बच्चों के माता-पिता को प्रशस्ति पत्र देकर किया गया. डीएम के द्वारा इन बच्चों के अभिभावकों को जिला प्रशासन की तरफ से हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया गया.

कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के प्रधानाध्यापक संजय कुमार द्वारा किया गया. इस अवसर पर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना शशि रंजन कुमार एवं कार्यक्रम पदाधिकारी उत्तम प्रसाद संयुक्त रूप से उपस्थित थे. कार्यक्रम में विद्यालय की सरोज संगम, अमिता कुमारी, रंजना कुमारी, खुशबू कुमारी, रेनू कुमारी, ज्योति दिव्या, विभा श्री वाला वंदना राणा, कुमोद राम, सुनील पासवान, कुमार विश्वजीत, संतोष कुमार, रीना कुमारी आदि ने सक्रिय होकर कार्यक्रम को सफल बनाने में रचनात्मक सहयोग किया. इस अवसर पर समावेशी शिक्षा संभाग प्रभारी मनोज कुमार, प्रखंड साधन मिथिलेश कुमार एवं संभाग के अन्य कर्मियों को प्रधानाध्यापक संजय कुमार द्वारा धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कार्यक्रम की सफलता हेतु बधाई दी गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel