हाजीपुर. भारत निर्वाचन आयोग द्वारा संचालित विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान 2025 को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम वर्षा सिंह लगातार सक्रिय हैं. आम लोगों के बीच पहुंच कर अभियान की महत्ता समझा रही हैं. इसी क्रम में सोमवार की रात डीएम भगवानपुर प्रखंड पहुंचीं और रात्रि चौपाल में भाग लिया. उन्होंने स्थानीय लोगों, खासकर महिलाओं, महादलितों और अल्पसंख्यकों के बीच जाकर अभियान की जानकारी दी और उनसे जुड़ाव कायम किया. भगवानपुर प्रखंड कार्यालय में डीएम ने हेल्प डेस्क का विधिवत उद्घाटन फीता काट कर और दीप प्रज्वलित कर किया. डीएम ने बीडीओ को निर्देश दिया कि इसी तरह के हेल्प डेस्क पंचायत स्तर पर भी स्थापित किये जाएं ताकि अधिक से अधिक लोगों को अभियान की विस्तृत जानकारी मिल सके. उन्होंने प्रखंड में संचालित कंट्रोल रूम का निरीक्षण भी किया और वहां मौजूद कर्मियों को निर्देश दिया कि सभी बीएलओ और सुपरवाइजर से संपर्क कर गणना फॉर्म प्राप्त करने और उसकी जांच में तेजी लाएं. रात्रि चौपाल के दौरान डीएम वर्षा सिंह भगवानपुर प्रखंड की जहांगीरपुर पटेढ़ा पंचायत के वार्ड संख्या पांच स्थित महादलित बस्ती पहुंचीं. वहां उन्होंने परिवारों से बातचीत की और उन्हें मतदाता सूची गहन पुनरीक्षण के महत्व को विस्तार से समझाया. महादलित परिवार की महिलाओं ने डीएम का पारंपरिक तरीके से तिलक लगाकर स्वागत किया. स्थानीय महिला चंदा पटेल ने बज्जिका भाषा में जागरूकता गीत प्रस्तुत कर डीएम को सम्मानित किया. बच्चों द्वारा पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया. महिलाओं ने जलकुंभी से बनायी गयी टोपी, बैग और पेन स्टैंड भी दिखाये. डीएम ने इन हस्तशिल्पों को देखकर इसे कुटीर उद्योग के रूप में विकसित करने का सुझाव दिया. इस अवसर पर निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी 124 लालगंज, जिला पंचायत राज पदाधिकारी, जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी, बीडीओ, सीओ, सीडीपीओ और प्रखंड कल्याण पदाधिकारी सहित कई अधिकारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है