हाजीपुर. आयुष्मान कार्ड निर्माण के लिए सोमवार से तीन दिवसीय महा अभियान जिला में शुरू हो गया. आयुष्मान कार्ड निर्माण की स्थिति जानने के लिए डीएम यशपाल मीणा स्वयं ने राजापाकर और महुआ के विभिन्न गांव, पंचायत में पहुंच गए. निरीक्षण के दौरान वे नारायणपुर बुजुर्ग पंचायत पहुंचें. इन्होंने महुआ में फतेहपुर पंचायत सरकार का भी निरीक्षण किया. इस दौरान डीएम ने राजापाकर प्रखंड के नारायणपुर बुजुर्ग पंचायत के कई जन वितरण प्रणाली के विक्रेताओं, मीरपुर पंचायत के महादलित टोला और रानीपोखर के पास वीएलइ सेंटर पर भी गए. विदित है कि आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एवं मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत निशुल्क आयुष्मान कार्ड निर्माण हेतु जिला में 26 मई से 28 मई तक विशेष अभियान चलाया जा रहा है. आशा कार्यकर्ता, जीविका दीदी, सभी स्थानीय निकाय के वार्ड कार्यालय, सरकारी अस्पतालों के डिजिटल काउंटर, सभी प्रखंड कार्यालयों, सभी पंचायत भवन, सभी महादलित टोला, नजदीकी कामन सर्विस सेंटर पर वीएलई द्वारा आयुष्मान कार्ड बनाया जा रहा है. आयुष्मान एप के माध्यम से भी आयुष्मान कार्ड बनाया जा सकता है. इस योजना के तहत राशन कार्डधारी परिवार एवं 70 वर्ष से अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिकों को प्रतिवर्ष प्रति परिवार 5 लाख तक का निशुल्क इलाज मिलेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है