हाजीपुर. नगर थाना क्षेत्र के जौहरी बाजार स्थित एक मकान से गुरुवार की दोपहर एक डाॅक्टर का शव संदिग्ध हालत में पुलिस ने बरामद किया. मृतक रूपेश कुमार नगर थाना क्षेत्र के जौहरी बाजार में एक किराये के मकान में रह रहे थे. जानकारी के अनुसार डाॅ रूपेश ने सुबह जब काफी देर तक कमरे का दरवाजा नहीं खोला तो, मकान मालिक ने आवाज दी. इस दौरान दरवाजा को भी बाहर से काफी पीटा, मगर अंदर से कुछ आवाज नहीं आयी, जिसके बाद पर मकान मालिक ने तत्काल घटना की सूचना नगर थाने की पुलिस को दी. सूचना पाकर पहुंची नगर थाने की पुलिस व स्थानीय लोगों की मदद से दरवाजा को तोड़ा गया. अंदर डाक्टर का शव संदिग्ध हालत में पड़ा था. मामले की छानबीन के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लेकर आई और घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दी. इस संबंध में नगर थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि जौहरी बाजार स्थित एक किराये के मकान रह रहे डाक्टर का शव उसके कमरे से बरामद किया गया. दरवाजा तोड़ कर शव को निकला गया है. मामले की छानबीन के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है