24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

hajipur news. बाबा साहेब ने समाज के कमजोर व पिछड़े वर्गों के उत्थान में निभायी महत्वपूर्ण भूमिका

डॉ आंबेडकर की जयंती लोजपा आर ने वैशाली जिला अतिथि गृह में मनायी,

हाजीपुर.

भारत रत्न बाबा साहेब डॉ भीमराव आंबेडकर की 134वीं जयंती सोमवार को लोजपा (रामविलास) वैशाली जिला इकाई द्वारा जिला अतिथि गृह, हाजीपुर में धूमधाम से मनायी गयी. कार्यक्रम की शुरुआत पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष सह जिला प्रभारी अशरफ अंसारी ने बाबा साहेब के चित्र पर माल्यार्पण कर की. इस मौके पर उन्होंने कहा कि बाबा साहेब ने समाज के कमजोर और पिछड़े वर्गों के उत्थान के लिए तथा सामाजिक कुरीतियों को मिटाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी. उन्होंने सामाजिक समरसता, एकता और मानवाधिकारों के लिए जो संघर्ष किया, वह हम सभी के लिए प्रेरणास्रोत है.

समतामूलक और न्यायप्रिय समाज की स्थापना के लिए जीवनभर किया संघर्ष

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिला अध्यक्ष संजीव कुमार सिंह ने कहा कि बाबा साहेब ने समतामूलक और न्यायप्रिय समाज की स्थापना के लिए जीवनभर संघर्ष किया. उनका संघर्ष आने वाली पीढ़ियों को भी प्रेरणा देता रहेगा. जयंती समारोह में अवधेश सिंह, मीडिया प्रभारी संतोष शर्मा, किसान सेल प्रदेश अध्यक्ष सुरेंद्र ठाकुर, प्रदेश महासचिव राजकुमार पासवान, हरिहर पासवान, रणविजय चौरसिया, साजेश पासवान, विनोद राय, प्रदेश सचिव वर्षा कुमारी, जिला पार्षद सह प्रधान महासचिव मुकेश पासवान, पंचायती प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष सौरभ तिवारी, छात्र जिला अध्यक्ष श्रीकांत पासवान, महिला जिला अध्यक्ष रिंकू देवी, श्रुति प्रिया, दरोगा पासवान, मुकेश राय, संतोष स्वराज, सकल भगत, देवेंद्र पासवान, मनोज सिंह, कामेश्वर सिंह, पंकज कुमार झा, संजय चौधरी, रीना कुमारी, नगर अध्यक्ष मनोज सिन्हा, देव आशीष शुक्ला, इंदल पासवान, अशोक पंडित, रंजीत झा, महेश साह, लखनदेव भगत, पवन राज आदि ने बाबा साहेब के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel