26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

hajipur news. 610 ग्राम मादक पदार्थ के साथ धंधेबाज गिरफ्तार, दो फरार

जंदाहा थाना की पुलिस ने गुप्त सूचना पर थाना क्षेत्र के कजरी बुजुर्ग गांव के काली स्थान के पास से बाइक सवार युवक को 16 डिबिया कोटा-स्मैक जैसे मादक पदार्थ के साथ गिरफ्तार किया

जंदाहा. जंदाहा थाना की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के कजरी बुजुर्ग गांव स्थित काली स्थान के पास से एक बाइक सवार युवक को 16 डिबिया कोटा स्मैक जैसा मादक पदार्थ के साथ गिरफ्तार कर लिया. जबकि दो युवक भाग निकला. गिरफ्तार युवक बीटंडीपुर गांव निवासी वैद्यनाथ सिंह के पुत्र सौरभ कुमार उर्फ गौरव बताया गया. वही पकड़े गये युवक से की गई पूछताछ में भाग निकले दो युवक की पहचान जंदाहा थाना के कजरी बुजुर्ग निवासी चंदेश्वर राय के पुत्र विपिन कुमार राय एवं बिटंडीपुर निवासी अजय सिंह के पुत्र निशांत कुमार के रूप में की गयी है. इस मामले में जंदाहा थाना के अवर निरीक्षक रविंद्र कुमार सिंह द्वारा दर्ज प्राथमिकी में पकड़े गए सौरभ कुमार उर्फ गौरव तथा भाग निकले विपिन कुमार राय एवं निशांत कुमार को एनडीपीएस एक्ट के तहत नामजद आरोपी बनाया गया है. बरामद कोटा स्मैक जैसे नशीले पदार्थ एवं बाइक को जब्त करते हुए गिरफ्तार आरोपित को पुलिस द्वारा न्यायालय में प्रस्तुत किया गया है. जहां से उसे न्यायिक हिरासत में मंडल कारा हाजीपुर भेज दिया गया. वहीं इस मामले के फरार दो नामजद आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है.

सूचना पर की गयी कार्रवाई

दर्ज प्राथमिकी में बताया गया है कि पुलिस को सूचना मिली कि कजरी बुजुर्ग काली मंदिर के पास एक बाइक सवार तीन व्यक्ति नशीला पदार्थ खरीद बिक्री के लिए एकत्रित हुए हैं. प्राप्त सूचना के आलोक में जब पुलिस पहुंची तो दो व्यक्ति भाग निकला, जबकि एक व्यक्ति को बाइक सहित पकड़ा गया, जिसकी पहचान सौरभ कुमार उर्फ गौरव के रूप में की गयी. पकड़ा गया युवक द्वारा बताया गया कि उसके पास नशीला पदार्थ कोटा स्मैक है. जिसे भाग निकले दोनों व्यक्ति से खरीद कर बेचने हेतु अपने पास रखा है. पकड़े व्यक्ति के पास स्मैक होने को लेकर अंचलाधिकारी को सूचित किया गया एवं इलेक्ट्रॉनिक तराजू मंगाया गया. तलाशी नियमों का अनुपालन करते हुए ली गयी तलाशी में सौरभ कुमार उर्फ गौरव के जेब से एक काला रंग के प्लास्टिक के पॉलिथीन में 16 छोटी-छोटी डिबिया में स्मैक जैसा मादक पदार्थ बरामद हुआ. जिसका इलेक्ट्रॉनिक तराजू से वजन करने पर डिबिया सहित कुल वजन 610 ग्राम हुआ. जिसे जब्त कर लिया गया. बाइक की कागजात की मांग करने पर कोई वैध कागजात प्रस्तुत नहीं किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel