लालगंज नगर.
लालगंज थाना क्षेत्र के कांटी मलंग गांव में तीन मार्च की रात ग्रामीण चिकित्सक के घर हुई डकैती का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. इस मामले में पुलिस ने लाइनर की भूमिका निभाने वाली नौकरानी, लूट में शामिल अपराधियों और लूटे गये जेवरात खरीदने वाले दो सर्राफा दुकानदारों समेत आठ लोगों को गिरफ्तार किया है. यह जानकारी गुरुवार को एसडीपीओ सदर-2 गोपाल मंडल ने मीडिया को दी. उन्होंने बताया कि तीन मार्च की रात ग्रामीण चिकित्सा के घर हुई डकैती की घटना को गंभीरता से लेते हुए एसपी के निर्देश पर लालगंज थाना और डीआइयू की संयुक्त टीम का गठन किया गया. इस टीम का नेतृत्व प्रशिक्षु आइपीएस सह थाना अध्यक्ष शैलजा कर रही थी. टीम में सर्कल इंस्पेक्टर कृष्णानंद झा, इंस्पेक्टर संतोष कुमार, एसआई विकास कुमार, धनंजय कुमार सिंह और नौशाद आलम सहित कई अधिकारी शामिल थे. पुलिस की जांच के दौरान के दौरान मानवीय इनपुट और तकनीकी जांच से पता चला कि थाना क्षेत्र के विलंदपुर निवासी मनोज सहनी उर्फ जिला साहनी इस वारदात में शामिल था. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू की, तो धीरे-धीरे पूरे मामले का खुलासा हो गया. पूछताछ में पुलिस को जानकारी मिली कि समसपुरा निवासी बैधनाथ सहनी ने छह-सात अन्य अपराधियों के साथ मिलकर डकैती को अंजाम दिया. पुलिस को यह भी जानकारी मिली कि बैधनाथ सहनी ने अपनी पत्नी के साथ लूटे गये सोने के जेवरात को तिनलपुवा चौक स्थित राजा साह की दुकान में बेचे हैं. इसके बाद पुलिस ने राजा साह को हिरासत में लिया. उसने पुलिस को बताया कि बैधनाथ सहनी व उसकी पत्नी से 26 ग्राम सोना का आभूषण खरीदा था, जिसे गलाने पर 16 ग्राम सोना प्राप्त हुआ था. दुकान की तलाशी के दौरान 16.2 ग्राम सोना बरामद किया गया. इसके बाद पुलिस ने मनोज उर्फ जिला सहनी और राजा साह को गिरफ्तार कर लिया.
ज्वेलरी दुकानदार से बेचे थे सोने के आभूषण : राजा की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने बैधनाथ सहनी व उसकी पत्नी को गिरफ्तार किया. उनसे पूछताछ में पता चला कि इस डकैती की घटना में लाइनर का काम ग्रामीण चिकित्सक के घर पर झाड़ू-पोछा करने वाली महिला मंजू देवी और दिलावरपुर पोखर के दीनानाथ पासवान ने किया था. उनलोगों ने ही घर में लाखों रुपये व सोने-चांदी के आभूषण होने की जानकारी दी थी. इसके बाद बैधनाथ सहनी ने अपने साथियों मनोज साहनी, दीनानाथ पासवान और अन्य अपराधियों के साथ दवा खरीदने के बहाने ग्रामीण चिकित्स में घर में घुसकर पूरे परिवार के साथ मारपीट की. इसके बाद उन्होंने पलंग के नीचे रखे अटैची से करीब 18 लाख रुपये नकद और सोने-चांदी के जेवरात लूट लिए. लूटपाट के बाद बैधनाथ ने अपने पास दस लाख रुपये और सोने के आभूषण को अपने पास रख लिया था, जिसे उसने राजा साह की दुकान पर बेचा था. जिसका सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस को मिला. वहीं इसके कुछ साथियों ने गुड़मिया निवासी आभूषण दुकानदार अरुण साह की दुकान पर कुछ सोने-चांदी के आभूषण बेचे थे, जिसकी निशानदेही पर अरुण साह के घर के 156720 रुपये तथा आभूषण बरामद किया गया. इस मामले में अरुण साह और उसके भांजे पिंटू साह को गिरफ्तार किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है