महुआ.
महुआ प्रखंड क्षेत्र में सोमवार की रात आई तेज आंधी और बारिश के दौरान हाई वोल्टेज तार पर पेड़ गिर जाने के कारण विद्युत आपूर्ति ठप हो गयी. इसके कारण पूरे क्षेत्र में अंधेरा छा गया. मंगलवार की सुबह बिजली विभाग के कर्मियों ने गिरे पेड़ को हटाकर क्षतिग्रस्त तार को दुरुस्त कर विद्युत आपूर्ति शुरू की है. इस दौरान लगभग 5 घंटे तक बिजली गुल रहने से उपभोक्ताओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. जानकारी के अनुसार बीते रात साढ़े ग्यारह बजे के करीब अचानक आयी तेज आंधी के साथ शुरू हुई झमाझम बारिश के दौरान धोबिया घाट के साथ अन्य जगहों पर 11 हजार बोल्ट बिजली के तार पर पेड़ गिर गया. बताया गया कि तार गिरने के कारण पॉवर सब स्टेशन में सिटी फट गयी. इसके कारण शॉट सर्किट से आग लग गयी. सिंघाड़ा, मिर्जानगर, टाउन के साथ ही अन्य फीडरों में विद्युत आपूर्ति ठप हो गयी. आंधी और बारिश के कारण विभिन्न फीडरों में करीब 5 घंटे तक आपूर्ति ठप रही. इस दौरान मंगलवार की सुबह उपभोक्ताओं के बीच पेयजल की समस्या उत्पन्न हो गयी. विद्युत आपूर्ति ठप होने की सूचना मिलते ही कार्यपालक अभियंता ई राजू कुमार ने कनीय अभियंता के साथ कर्मियों से अविलंब गिरे पेड़ को हटवाने तथा फटे सिटी को दुरुस्त कराने का निर्देश दिया. तब जाकर सुबह 8 बजे के करीब टाउन तथा उसके बाद ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति शुरू की गयी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है