24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बाल विवाह की रोकथाम और विद्यालय से ड्राॅप आउट हो रहे बच्चों की संख्या न्यूनतम करने पर जोर

कार्यक्रम बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के तहत स्वर्गीय कन्हाई शुक्ला सामाजिक सेवा संस्थान के तत्वावधान में जस्ट राइट फार चिल्ड्रेन परियोजना के सहयोग से आयोजित किया गया.

हाजीपुर. भगवानपुर प्रखंड के उच्च माध्यमिक विद्यालय सहथा और श्री महाराज सिंह उच्च माध्यमिक विद्यालय सिरसा राम राय में बाल विवाह की रोकथाम और विद्यालय से ड्रॉप आउट हो रहें बच्चों की संख्या को न्यूनतम करने के उद्देश्य से एक विशेष जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. कार्यक्रम बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के तहत स्वर्गीय कन्हाई शुक्ला सामाजिक सेवा संस्थान के तत्वावधान में जस्ट राइट फार चिल्ड्रेन परियोजना के सहयोग से आयोजित किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक शोभा कुमारी ने और संचालन अधिकार मित्र संतोष कुमार ने किया. इस दौरान स्वर्गीय कन्हाई शुक्ला सामाजिक सेवा संस्थान के सचिव सह कार्यक्रम निदेशक सुधीर कुमार शुक्ला ने बताया कि बाल विवाह से मुक्ति को लेकर विद्यालयों एवं पंचायतों में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं. इस अभियान के तहत विद्यालय के बच्चों, अभिभावकों एवं समुदाय के लोगों के बीच सरकार की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी जा रही हैं. इनमें मुख्यमंत्री कन्या सुरक्षा योजना, कन्या विवाह योजना, कन्या उत्थान योजना, बालिकाओं की साईकिल-पोशाक योजना, कौशल विकास योजना, छात्रवृत्ति योजना एवं बेरोजगारी भत्ता इत्यादि शामिल हैं. इसका मुख्य उद्देश्य योजनाओं को लागू कर यह सुनिश्चित करना हैं कि बच्चियां न्यूनतम 18 वर्ष की उम्र तक शिक्षा एवं कौशल विकास योजनाओं से जुड़ी रहें और युवावस्था में रोजगारोन्मुखी गतिविधियों को अपनाकर आत्मनिर्भर बन सकें. आत्मनिर्भर होने के पश्चात ही वे विवाह का निर्णय लें.

इस अवसर पर अधिकार मित्र संतोष कुमार ने कहा कि कम उम्र में विवाह करने से उत्पन्न होने वाली समस्याओं जैसे मातृ व शिशु मृत्यु दर में वृद्धि, जच्चा- बच्चा कुपोषण एवं जन्मजात शिशुओं में होने वाली कुसंगति और अपंगता के बारे में भी लोगों को जागरूक किया जा रहा हैं, ताकि समुदाय में बाल विवाह से होने वाले दुष्परिणामों की समझ विकसित हो सके और समय पर इसकी सुरक्षा एवं रोकथाम सुनिश्चित की जा सकें. इस दौरान विद्यालय के बच्चों ने बाल विवाह जैसी कुरीतियों को समाप्त करने और बाल विवाह नहीं करने का संकल्प भी लिया. कार्यक्रम में शिक्षक रविंद्र कुमार राउत, राहुल कुमार, विनोद कुमार सिंह, आशमणि शर्मा, रीना कुमारी, प्रियंका कुमारी, पुष्पांजलि कुमारी, पंकज कुमार, पुट्टू कुमार,नवनीत कुमार, जितेन्द्र नारायण सिंह, दीनबंधु पासवान, संजीव कुमार इत्यादि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel