22.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जदयू कार्यकर्ताओं की बैठक में बूथ कमेटी के मजबूती पर जोर

प्रखंड क्षेत्र के नारायणपुर बुजुर्ग पंचायत एवं बखरी बराई पंचायत में पंचायत बार बूथ कमेटी की बैठक किया गया. बैठक में बूथ कमेटी के सदस्य गण अध्यक्ष एवं पंचायत अध्यक्ष, प्रखंड अध्यक्ष, पंचायत के कार्यकर्ता उपस्थित हुए.

राजापाकर. प्रखंड क्षेत्र के नारायणपुर बुजुर्ग पंचायत एवं बखरी बराई पंचायत में पंचायत बार बूथ कमेटी की बैठक किया गया. बैठक में बूथ कमेटी के सदस्य गण अध्यक्ष एवं पंचायत अध्यक्ष, प्रखंड अध्यक्ष, पंचायत के कार्यकर्ता उपस्थित हुए. बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी पर चर्चा हुई. कार्यकर्ताओं को सरकार द्वारा चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं से आम जनता को अवगत कराने एवं उसका प्रचार-प्रचार कर लाभान्वित करवाने की बात कही. कार्यकर्ताओं से कहा गया कि जब तक बूथ कमेटी मजबूत नहीं होगी. हम चुनाव नहीं जीत सकते. इसलिए बूथ कमेटी को मजबूत करने पर बल दिया गया. बैठक में मुख्य रूप से राजापाकर विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी महेंद्र राम, प्रभारी छात्र जदयू के प्रदेश अध्यक्ष राधेश्याम, छात्र जदयू के महासचिव अमित कुमार, प्रखंड अध्यक्ष अवधेश राय, श्याम सुंदर राय, रंजीत राय, शत्रुघ्न सिंह, सोहन कुमार राम, टुनटुन राम, रामचंद्र राम, वीरचंद्र सिंह, संजीत कुमार राय, अरविंद राय, अश्वनी कुमार, सोनू कुमार, अभिमन्यु कुमार सहित अनेक लोग शामिल रहे. भाकपा माले कार्यकर्ताओं ने दुकानदार से भेंटकर ली घटना की जानकारी

लालगंज. लालगंज के महाराणा प्रताप चौक स्थित एक दुकान से बीते 19 जून की रात करीब 9 बजे हुई लूट की घटना के बाद रविवार को भाकपा-माले जिला कमेटी सदस्यों ने दुकानदार से भेंटकर घटना की जानकारी ली. कहा कि बिहार में कानून व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है. दिन दहाड़े लूट और हत्या की घटनाएं हो रही है. प्रशासन पर सरकार का नियंत्रण खत्म हो चुका है. कुंभकर्णी नींद में सोई सरकार जगने का नाम नहीं ले रही है. बताया गया कि पार्टी के जिला सचिव विशेश्वर प्रसाद यादव के निर्देश पर प्रेमा देवी, रामपारस भारती, बेदौली खरौना लोकल कमेटी सचिव भिखारी प्रसाद सिंह, पार्टी नेता नटवरलाल सिंह, सुरेंद्र राम ने दुकानदार राजेश कुमार से मुलाकात कर घटना की जानकारी ली. लालगंज- सराय मार्ग पर बाइक और मोबाइल की हुई और आए दिन हो रही लूट और हत्या की घटना पर आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि पार्टी इसके लिए आंदोलन करेगी. आगामी 25 जून को घटना को लेकर आक्रोश मार्च निकला जायेगा. वहीं वहीं लूट और हत्या के विरोध में आगामी 13 जुलाई को पटना के रविंद्र भवन में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के लिए व्यवसायियों से अपील की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel