बिदुपुर. बिदुपुर के चकसिकंदर स्थित राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय बिहार के 46 स्टार्टअप सेल का लगातार नेतृत्व कर रहा है. तत्कालीन मासिक प्रगति पत्र के रिपोर्ट के अनुसार इस कॉलेज 100 में 86 अंक प्राप्त कर बिहार में सर्वोच्च स्थान हासिल किया है. वहीं समस्तीपुर एवं भागलपुर को मई महीने में क्रमशः 80 तथा 74 अंक प्राप्त हुए है. इस उपलब्धि से कॉलेज प्रबंधन तथा कर्मियों में हर्ष का माहौल है. प्राचार्य डॉ अनंत कुमार ने बताया कि स्टार्टअप सेल जो अभियंत्रण महाविद्यालय में स्थित है, लगातार सर्वोच्च स्थान प्राप्त करता रहा है. महाविद्यालय में व्यवस्थित पठन-पाठन, अनुशासन, सांस्कृतिक और खेलकूद गतिविधि के साथ ही छात्र-छात्राओं को मात्र रोजगार दिलाने का लक्ष्य न रखकर, रोजगार देने वाला बनाने की सरकार के उद्देश्य की पूर्ति के लिए महाविद्यालय परिवार लगातार प्रतिबद्ध है. बताया कि स्टार्टअप सेल के समन्वयक इंजीनियर देवाशीष के कुशल नेतृत्व एवं प्रोफेसर इंचार्ज प्रो सुमित लाल एवं प्रो आलोक कुमार तथा प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं के समेकित प्रयास से कॉलेज बिहार के 46 स्टार्टअप का नेतृत्व कर रहा है. समन्वयक ने बताया कि प्राचार्य, प्रोफेसर तथा स्टाफ के साथ ही छात्र-छात्राओं का भरपूर सहयोग मिलता है. प्रत्येक तीन महीने पर छात्र-छात्राओं के टीम का परफॉर्मेंस के आधार पर समीक्षा कर उसमें बदलाव किया जाता है, ताकि गुणवत्ता बनी रहे. पैक्स अध्यक्ष की स्काॅर्पियो गाड़ी चोरी, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात
पटेढ़ी बेलसर. बेलसर थाना क्षेत्र के चिंतामणिपुर पंचायत के श्यामपुर गांव से शनिवार देर रात अज्ञात चोरों ने पैक्स अध्यक्ष चंदन पटेल की स्काॅर्पियो गाड़ी चोरी कर ली. चोरी की जानकारी रविवार सुबह उस समय हुई, जब गाड़ी अपने स्थान से गायब मिली. बताया गया कि चोरी हुई स्काॅर्पियो गाड़ी चंदन पटेल के छोटे भाई देशप्रेम पटेल के नाम से परिवहन विभाग में निबंधित है. यह पूरी वारदात पास के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी है. फुटेज में देखा गया कि बाइक पर सवार दो अपराधी घटनास्थल पर पहुंचे, जिनमें से एक गाड़ी के ड्राइवर साइड का लाॅक तोड़कर स्काॅर्पियो को लेकर फरार हो गया. घटना की जानकारी मिलते ही बेलसर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी. पुलिस ने एफआइआर दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपितों की पहचान और गिरफ्तारी का प्रयास तेज कर दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है