बिदुपुर. बिदुपुर के चकसिकंदर स्थित राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अनंत कुमार के निर्देशन में महाविद्यालय के उन्नत भारत अभियान के प्रोफेसर इंचार्ज, निशांत नीलय की अगुवाई में पंचायत भवन चकठकुर्सी परिसर में सभा का आयोजन किया गया. इस दौरान कुशियारी की मुखिया अनीता देवी, उप मुखिया रंजीत पासवान तथा लगभग 50 सदस्यों एवं अन्य ग्रामीणों की उपस्थिति में तीन महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तार से चर्चा की गयी. इस दौरान प्राचार्य डॉ. कुमार ने बताया कि अभियंत्रण महाविद्यालय एवं ग्रामसभा के बीच लगातार कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है. सभा का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण परिवेश के छात्र-छात्राओं का अभियंत्रण महाविद्यालय के फैकल्टी एवं विद्यार्थियों के द्वारा कक्षा 6 से 12 तक के विद्यार्थियों काे नि:शुल्क मार्गदर्शन एवं शिक्षण देना है. उन्होंने बताया कि विज्ञान, प्रौद्योगिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग, बिहार सरकार के निर्देशानुसार यह कार्यक्रम पहल के तहत चलाया जा रहा है, जिसको गति देने की आवश्यकता है. सभा के दूसरे बिंदु के अंतर्गत ग्रामीणों की सहमति से यह निर्णय लिया गया कि जरूरतमंद किसानों के लिए महाविद्यालय के मेस इंचार्ज, फैकल्टी के द्वारा सीड मनी प्रदान कर लगभग 700 की संख्या में निवास कर रहे छात्र-छात्राओं, फैकल्टी एवं स्टाफ्स की जरूरत के अनाज, दूध, सब्जी, घी, तेल आदि एग्रो प्रोडक्ट्स, वोकल फॉर लोकल के तहत प्रत्यक्ष रूप से ग्रामीणों से खरीदी जायेगी.
ग्रामीणों का स्वास्थ्य-परीक्षण किया गया
ग्राम सभा में तृतीय बिंदु स्वास्थ्य, स्वच्छता तथा जागरूकता रहा जिसके तहत महाविद्यालय के द्वारा ग्रामीणों का स्वास्थ्य-परीक्षण किया गया एवं साथ ही गांव में नाली की समस्या के समाधान हेतु परीक्षण कर सुझाव देने का निर्णय लिया गया. महाविद्यालय के मीडिया प्रभारी डॉ. प्रदीप कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि सभा के दौरान अभियंत्रण महाविद्यालय से प्रो. मुकेश कुमार, प्रो. अनिल कुमार, प्रो. नारायण, प्रो. गरिमा, प्रो. नेहा चौधरी, प्रो. प्रियंका झा तथा संतोष कुमार सिंह, अशोक कुमार सिंह सहित फुलपूरा, मोहिउद्दीनपुर, महेश्वरपुर, चकठकुर्सी कुशियारी, बालाटांड़ आदि गांव से 50 की संख्या में महिला-पुरुष उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है