22.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एफसीआइ की महिला पदाधिकारी के घर इओयू का छापा, कई फ्लैट और जमीन के कागजात बरामद

मोतिहारी में राज्य खाद्य निगम के कार्यालय में लेखापाल के पद पर कार्यरत राजेश कुमार के खिलाफ आर्थिक अपराध इकाई की टीम ने शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई की.

हाजीपुर. मोतिहारी में राज्य खाद्य निगम के कार्यालय में लेखापाल के पद पर कार्यरत राजेश कुमार के खिलाफ आर्थिक अपराध इकाई की टीम ने शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई की. इओयू की टीम ने शुक्रवार की सुबह आरोपित लेखापाल के पटना, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर और मोतिहारी सहित छह ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की. इसी क्रम में हाजीपुर के दिग्घी में राजेश कुमार की महिला मित्र और हाजीपुर एफसीआइ कार्यालय में अकाउंटेंट के पद पर कार्यरत महिला पदाधिकारी के यहां भी छापा पड़ा. शुक्रवार की सुबह लगभग पांच बजे आर्थिक अपराध इकाई की टीम सदर थाना क्षेत्र के दिग्घी स्थित हनुमान नगर इलाके में रह रही रंजना कुमारी के किराये के मकान पर छापा मारा. रंजना कुमारी हाजीपुर में खाद्य निगम में कार्यालय में अकाउंटेंट के पद पर पदस्थापित है. बताया जाता है कि रंजना कुमारी 2023 से हाजीपुर खाद्य निगम में तैनात हैं. आर्थिक अपराध इकाई की टीम लगभग सात घंटे तक रंजना के घर पर छापेमारी की. इस दौरान कई फ्लैट और जमीन के कागजात बरामद किया गया है. इओयू की टीम ने बरामद किये गये कागजात के संबंध में रंजना कुमारी से पूछताछ के बाद आर्थिक अपराध इकाई की टीम बरामद कागजात को अपने साथ पटना लेकर चली गयी. छापेमारी के संबंध में आर्थिक अपराध इकाई (इओयू) के डीएसपी राकेश कुमार ने पूछे जाने पर बताया कि राजेश कुमार के ठिकाने पर छापेमारी के क्रम में टीम यहां पहुंची थी. राजेश कुमार की मित्र यहां रहती थी. उन्ही के यहां छापेमारी हुई है. डीएसपी ने छापेमारी के क्रम में कुछ बरामदगी होने के संबंध में ऑन द रिकार्ड कुछ बताने से परहेज किया और कहा कि पटना से इस संबंध में जानकारी या प्रेस रिलीज जारी की जायेगी.

इसके पूर्व अवैध रूप से काली कमाई कर अकूत संपत्ति अर्जित करने वाले भ्रष्ट सरकारी कर्मी और पदाधिकारी के खिलाफ सरकार की जीरो टालरेंस नीति के तहत बिहार राज्य खाद्य निगम के लेखपाल राजेश कुमार के आधा दर्जन ठिकानों पर आर्थिक अपराध इकाई की टीम ने सुबह सुबह दबिश दी. जिसके तहत हाजीपुर के दिग्घी हनुमान नगर में भी आर्थिक अपराध इकाई की टीम छापेमारी की गयी. हाजीपुर एफसीआइ में कार्यरत रंजना कुमारी किराये के इस मकान में रहती है, जो लेखापाल राजेश कुमार की महिला मित्र है. इस कारण यहां भी रेड की गयी. टीम यहां सुबह 5 बजे पहुंची और लगभग 12.30 बजे तक छापेमारी हुई. छापेमारी के लिए अहले सुबह पहुंची टीम के देखते हुए आसपास के लोग चौंक गये. बाद में धीरे- धीरे लोगों को जानकारी हुई कि इओयू की छापेमारी चल रही है. इस दौरान लोगों को जानकारी हुई कि यहां एफसीआइ की पदाधिकारी रहती हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel