हाजीपुर. हाजीपुर न्यायालय में गुरुवार को बयान दर्ज कराने आयी एक युवती के परिजन ने न सिर्फ उससे मारपीट की, बल्कि जम कर हंगामा भी किया. इस दौरान युवती को कोर्ट परिसर से जबरन ले जाने का प्रयास किया गया. युवती को कोर्ट से जबरन परिजनों द्वारा ले जाते देख कोर्ट में तैनात पुलिसकर्मियों ने उन्हें रोका, हालांकि रुकने के बजाय वे पुलिसकर्मियों से भी भिड़ गये. परिजनों द्वारा धक्का मुक्की के दौरान कोर्ट का दरवाजा टूटने की भी बात बताई जा रही है. घटना की जानकारी मिलते ही नगर थानाध्यक्ष दल-बल के साथ कोर्ट परिसर में युवती के साथ मारपीट कर रहे आरोपितों को पकड़ कर थाना ले गये.
गांव के ही लड़के के साथ कहीं चली गयी थी युवती
इस संबंध में बताया जाता है कि पातेपुर थाना क्षेत्र की एक युवती उक्त गांव के एक लड़के के साथ चली गई थी. घटना को लेकर लड़की पक्ष ने पातेपुर थाना में प्राथमिकी करायी थी. मामले में पुलिस ने युवती को बरामद कर लिया था और उसका बयान कोर्ट में कराने के लिए गुरुवार के दिन हाजीपुर पहुंची. इधर, युवती के कोर्ट पहुंचने की सूचना युवती के पिता, भाई व घर के अन्य सदस्यों को भी हो गई थी. कोर्ट परिसर पहुंचने पर युवती के परिजन उसे घर ले जाने के लिए कहने लगे, जिसके बाद युवती के विरोध करने पर परिजन उसे जबरन कोर्ट से बाहर निकाल कर ले जाने लगे. इस दौरान युवती और परिजन आपस में उलझ गये. युवती को जबरन ले जाते देख पुलिस कर्मियों ने उन्हे रोकने का कोशिश की, लेकिन परिजन पुलिस से भी उलझ गये.
घटना की जानकारी मिलते ही नगर थाना की पुलिस दल-बल के साथ मौके पर पहुंची और युवती की मां, पिता, भाई और मामा सहित छह लोगों को हिरासत में लेकर नगर थाने चली गयी.इस संबंध में नगर थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि हाजीपुर कोर्ट में बयान दर्ज कराने आई युवती के साथ परिजन मारपीट करने लगे थे. घटना की जानकारी मिलते ही नगर थाना की पुलिस मौके पर पहुंच कर युवती के साथ मारपीट कर रहे परिजनों को हिरासत में लेकर थाना लाई है. इस मामले में कांड के अनुसंधानकर्ता द्वारा आवेदन मिलने के बाद प्राथमिकी करने एवं अन्य कार्रवाई की जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है