हाजीपुर. सराय थाना क्षेत्र के जहांगीरपुर पटेढ़ा गांव में गुरुवार को विद्युत प्रभावित तार की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. मृतक श्याम बाबू राय सराय थाना क्षेत्र के जहांगीरपुर पटेढ़ा गांव रहने वाला था. इस संंबंध मृतक के परिजनों ने बताया कि श्याम बाबू राय के घर के सटे ही एक बिजली का पोल लगाया गया था. शाम को हल्की बूंदा-बांदी पानी होते देख श्याम बाबू बाहर अपनी गाय को घर के अंदर ले जा रहे थे. इसी दौरान घर के समीप लगे बिजली के पोल से विद्युत प्रभावित तार के चपेट आ गए. घटना के बाद स्थानीय लोग बाबू राय को आनन-फानन में सदर अस्पताल लेकर पहंचे. जहां सदर अस्पताल में तैनात डाक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. इधर मृतक के घर पर मौत की सूचना मिलते ही घर पर कोहराम मच गया. मृतक के परिजन सदर अस्पताल पहंचे. सदर अस्पताल में श्याम बाबू का शव देख परिजनों को रो-रोकर बुरा हाल था. मृतक के परिजनों ने बताया कि बिजली विभाग द्वारा घर के सटे पोल लगाए जाने का श्याम बाबू राय व घर के अन्य सदस्यों ने इसका विरोध किया था. मगर उसके बाद भी बिजली विभाग ने पोल लगा दिया, अगर बिजली का पोल नहीं लगता तो शायद ये घटना नहीं होती.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है