22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मशाल खेल प्रतियोगिता के दूसरे दिन जुड़ावनपुर और फतेहपुर की टीमों ने दिखाया दबदबा

प्रखंड संसाधन केंद्र राघोपुर की ओर से आयोजित मशाल खेल प्रतियोगिता के दूसरे दिन भी खिलाड़ियों का उत्साह चरम पर रहा.

राघोपुर. प्रखंड संसाधन केंद्र राघोपुर की ओर से आयोजित मशाल खेल प्रतियोगिता के दूसरे दिन भी खिलाड़ियों का उत्साह चरम पर रहा. अंडर 14 और अंडर 16 आयु वर्ग के बालक व बालिका खिलाड़ियों के बीच कबड्डी, वॉलीबॉल और फुटबॉल के मुकाबले खेले गए, जिनमें विभिन्न विद्यालयों की टीमों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया. प्रतियोगिता में सफल छात्र-छात्राओं को प्रखंड विकास पदाधिकारी सह प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी आनंद प्रकाश, भाजपा नमामि गंगे प्रकल्प के प्रदेश सह संयोजक गौतम सिंह, बीस सूत्री अध्यक्ष सह भाजपा पूर्वी मंडल अध्यक्ष धनंजय सिंह, पश्चिमी मंडल अध्यक्ष शिव शंकर यादव,लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के प्रखंड अध्यक्ष राम जीवन पासवान ने पुरस्कृत किया. कबड्डी और वॉलीबॉल में जोरदार मुकाबले अंडर 14 बालक वर्ग की कबड्डी प्रतियोगिता में बिंदा सिंह जंगली सिंह प्लस टू विद्यालय फतेहपुर की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए खिताब अपने नाम किया. जबकि बालिका वर्ग में टीआर एसएस उच्च विद्यालय विजेता रहा. अंडर 16 बालक वर्ग की कबड्डी में यूएचएस जुड़ावनपुर बरारी की टीम विजयी रही, वहीं बालिका वर्ग में भी यूएचएस जुड़ावनपुर की ही टीम ने जीत दर्ज की. वॉलीबॉल अंडर-16, बालक वर्ग में बिंदा सिंह जंगली सिंह प्लस टू विद्यालय फतेहपुर की टीम ने उत्कृष्ट खेल कौशल का प्रदर्शन करते हुए प्रतियोगिता जीती. बच्चों को मिला प्रेरणादायक मार्गदर्शन प्रतियोगिता का समापन व पुरस्कार वितरण प्रखंड विकास पदाधिकारी-सह-प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी आनंद प्रकाश द्वारा किया गया. आनंद प्रकाश ने कहा कि विजयी बनने से अधिक ज़रूरी होता है विजेता बने रहना, और इसके लिए निरंतर परिश्रम की आवश्यकता होती है. जो टीमें आज विजयी नहीं हो सकीं, उन्हें निराश होने की बजाय अपनी कमियों से सीख लेकर और अधिक तैयारी के साथ आगे बढ़ना चाहिए. इन्होंने यह भी कहा कि खेल विद्यार्थियों के व्यक्तित्व विकास का एक अनिवार्य हिस्सा है और ऐसे आयोजन ग्रामीण प्रतिभाओं को मंच प्रदान करते हैं. सुनियोजित संचालन में टीम की रही महत्त्वपूर्ण भूमिका प्रतियोगिता के आयोजन में सीआरसी स्तर के व्यवस्थापक, प्रखंड स्तरीय समन्वयक, तथा खेल शिक्षकों का सहयोग सराहनीय रहा .विशेष रूप से शिवम कुमार, सन्नी कुमार, एवं शशिकांत ने आयोजन को व्यवस्थित, समयबद्ध और अनुशासित बनाए रखने में अहम भूमिका निभाई. मशाल प्रतियोगिता ने राघोपुर प्रखंड के विद्यार्थियों में खेल के प्रति नई जागरूकता व प्रेरणा का संचार किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel