जंदाहा. महिसौर थाना के महिसौर गांव में बाइक के चक्के से कीचड़ का छींटा पर जाने को लेकर हुए विवाद में मारपीट हो गयी. इस मामले में महिसौर निवासी पप्पू कुमार ने गौसपुर निवासी आदित्य कुमार राय, प्रिंस कुमार, छोटू कुमार, पुष्प राज, प्रियांशु कुमार, पीयूष कुमार, राहुल कुमार, मुरारी राय एवं अरुण राय के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है. दर्ज प्राथमिकी में बताया कि रात्रि करीब 8 बजे इनका भतीजा रूपेश कुमार, आदित्य कुमार एवं यश कुमार अपने घर से दूध लेकर सेंटर पर दूध देने जा रहा था, उसी दौरान रास्ते में आरोपित आदित्य कुमार राय एवं प्रिंस कुमार दोनों एक बाइक से कहीं जा रहा था. जिसके बाइक के चक्का से उनके भतीजा के शरीर पर गंदा पानी का छीटा पड़ गया. इसी बात को लेकर उन दोनों के बीच गाली गलौज, हाथा पाई तथा धक्का मुक्की होने लगा. भतीजा के साथ मारपीट होते देख दोनों को समझाकर शांत कराने का प्रयास किया. लेकिन आरोपित नहीं माना और मारपीट पर उतारू हो गया. लोहे के रॉड से हमला कर जख्मी कर दिया. आरोप लगाया है कि मारपीट के दौरान आरोपित उनके जेब से 5 हजार रुपये नगद एवं गले से सोने का लॉकेट छीन लिया. पुलिस मामले के अनुसंधान में जुटी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है