राघोपुर. रुस्तमपुर थाना क्षेत्र के रुस्तमपुर गांव में भूमि विवाद को लेकर एक पक्ष ने हरवे हथियार के साथ दूसरे पक्ष के दरवाजे पर चढ़ कर जमकर मारपीट किया. जिसमे एक महिला समेत चार व्यक्ति घायल हो गया. घटना के बाद परिजनों ने घायलों को इलाज के लिए पीएचसी फतेहपुर में भर्ती कराया. जहा डॉक्टर ने गंभीर रूप से घायलों को बेहतर इलाज के लिए एनएमसीएच रेफर कर दिया. वही मामले मे पीड़ित पक्ष ने रुस्तमपुर थाना में आधा दर्जन से अधिक लोगो के खिलाफ शिकायत दर्ज कराया है. जानकारी के अनुसार रुस्तमपुर निवासी रामजी राय का राघोपुर थाना क्षेत्र के मलिकपुर गांव में जमीन है, जिसमे लक्ष्मण राय और रामजी राय का हिस्सा है. उसी जमीन पर लक्ष्मण राय जबरदस्ती घर बना रहा था. जिसका रामजी राय ने विरोध किया. विरोध करने पर मलिकपुर निवासी जागदेव राय, चनारीक राय विष्णुदेव राय, कृष्ण राय, वीरेंद्र राय, सुरेंद्र राय, धर्मवीर राय, लखनदेव राय, राकेश राय, चिंटू, मिंटू सहित सभी आरोपित लाठी, डंडा, राइफल लेकर रुस्तमपुर गांव में रामजी राय के दरवाजे पर चढ़कर मारपीट कर विजय राय, अजय राय, राजू कुमार, रेखा देवी, रामजी राय को घायल कर दिया. घटना में विजय राय, अजय राय एवं राजू कुमार का सर फट गया और हाथ टूट गया. वहीं, रेखा देवी का पैर टूटा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है