24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Hajipur News : बच्चे की हत्या के मामले में पांच लोगों पर प्राथमिकी

सहदेई बुजुर्ग थाना क्षेत्र के चकजमाल पंचायत के वार्ड संख्या 12 में एक बच्चे की हत्या कर उसके शव को पेड़ से टांग देने के मामले में पुलिस ने अपनी जांच तेज कर दी है. पुलिस प्राथमिक दर्ज करते हुए आरोपितों की तलाश में जुट गयी है.

सहदेई बुजुर्ग. सहदेई बुजुर्ग थाना क्षेत्र के चकजमाल पंचायत के वार्ड संख्या 12 में एक बच्चे की हत्या कर उसके शव को पेड़ से टांग देने के मामले में पुलिस ने अपनी जांच तेज कर दी है. पुलिस प्राथमिक दर्ज करते हुए आरोपितों की तलाश में जुट गयी है. मालूम हो कि सोमवार की सुबह चकजमाल निवासी रामदयाल राय के 12 वर्षीय नाती जुड़ावनपुर थाना क्षेत्र के जुड़ावनपुर निवासी कलेश्वर राय के पुत्र दीपांशु कुमार की निर्मम तरीके से हत्या कर पेड़ से टांगा गया शव बरामद किया गया था. शव को उसके नाना के घर के सामने कुछ ही फुट की दूरी पर नहर किनारे पेड़ से टांगा गया था. पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव को परिजनों को सौंप दिया था. दूसरी ओर इस पूरे मामले को लेकर बताया गया कि पुलिस ने पीड़ित परिवार की ओर से प्राप्त लिखित शिकायत के आलोक में पांच नामजद एवं पांच अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिक की दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. वहींए घटना के बाद से पूरे परिवार में मातम है. इस हत्याकांड को लेकर गांव में कई प्रकार की चर्चाएं हो रही हैं. कुछ लोग इसे एक साजिश बता रहे हैं, तो कोई और कारण बता रहा है. बताया गया कि शव पर कई जगहों चाकू से वार किये गये जख्म के निशान पाये गये थे. यह जख्म के निशान चाकू के थे या अन्य किसी कारण से बने लगे थे, इसकी पुष्टि अभी नहीं हो पायी है. इस पूरे मामले को लेकर महनार एसडीपीओ प्रवीण कुमार ने बताया कि पांच नामजद लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर पूरे मामले की जांच तेज कर दी गयी है. उन्होंने बताया कि संपत्ति विवाद सहित कई अन्य एंगल से पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. उन्होंने कहा कि जल्द ही इस हत्याकांड में शामिल लोगों के नाम का खुलासा कर पूरी साजिश का पर्दाफाश कर दिया जायेगा. वहीं दूसरी ओर पीड़ित परिवार भी आस लगाये बैठा है कि उसके बच्चे के हत्यारे जल्द से जल्द पकड़े जाएं और उन्हें इंसाफ मिल सके. घटना की सूचना पर पहुंची विधायक प्रतिमा दास ने शोकाकुल परिजनों को सांत्वना देते हुए ढांढस बंधाया. इस दौरान राजद प्रखंड अध्यक्ष रविन राय आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel