हाजीपुर . शनिवार की शाम मस्जिद में नमाज पढ़ने गये जमीन कारोबारी मुफ्ती मुहल्ला निवासी मो सबीर आलम की गोली मारकर हत्या मामले में एसपी ने हत्यारों की गिरफ्तारी एवं मामले के उद्भेदन को लेकर सदर एसडीपीओ ओमप्रकाश के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया है. टीम में नगर थाना के पुलिस पदाधिकारी के अलावा डीआइयू को भी शामिल किया गया है. पुलिस इस मामले में घटना स्थल के पास लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर हत्यारे की पहचान करने में जुटी है. मामले में नगर थाना की पुलिस मृतक के भतीजे के बयान पर अज्ञात बदमाश के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई में जुटी है. इस संबंध में मृतक के भतीजा मुफ्ती मुहल्ला नूनगोला निवासी मो शमीम अहमद के पुत्र मो फैजी अहमद ने पुलिस के समक्ष दिये बयान में बताया कि उसके चाचा जमीन खरीद बिक्री का कारोबार करते थे. शनिवार की शाम वे नगर थाना के पास स्थित मस्जिद में नमाज पढ़कर जैसे ही राजकीय मकतब स्कूल के पास पहुंचे, घात लगाकर बैठे अज्ञात बदमाश ने पीछे से पीठ में गोली मार दी और फरार हो गये. गंभीर स्थिति में उन्हें सदर अस्पताल से शहर के नर्सिंग होम में ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया था.
एफएसएल की टीम ने किया सैंपल इकट्ठा
एसपी ललित मोहन शर्मा के निर्देश पर रविवार को एफएसएल की टीम मौके पर पहुंच कर सैंपल इकट्ठा किया. पुलिस ने लोगाें से भी पूछताछ की. घटना के बाद लोगों में आक्रोश को देखते हुए एसपी के निर्देश पर थाना चौक के साथ नखास चौक, त्रिमूर्ति चौक, गांधी चौक, गुदरी रोड आदि स्थानों पर पर्याप्त पुलिस बल को तैनात किया गया है. पुलिस सभी बिंदुओं पर गहन जांच कर रही है. पूरे मामले की मॉनिटरिंग स्वयं एसपी कर रहे है.जमीन खरीद-बिक्री के पैसे के लेन-देन में हत्या की बात आ रही सामने
पुलिस के अनुसार जमीन खरीद-बिक्री में पैसे के लेन देन को लेकर मो शब्बीर की हत्या की बात सामने आ रही है. पुलिस ने मामले में एक संदिग्ध से पूछताछ भी की है, लेकिन फिलहाल कुछ भी बताने से बच रही है. पुलिस का दावा है कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर गोली मारने वाले बदमाश की पहचान हो गयी है. जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जायेगा. हत्यारे की गिरफ्तारी के बाद ही हत्या के कारणों का पता चल सकता है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है